Home न्यूज 2010 के शहीद प्रकाश कुमार के आवास पर जद यू द्वारा श्रद्धान्जलि...

2010 के शहीद प्रकाश कुमार के आवास पर जद यू द्वारा श्रद्धान्जलि कार्यक्रम आयोजित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 6 अप्रैल 2010 को नक्सली हमले में शहीद हुए मोतिहारी के सीआरपीएस जवान प्रकाश कुमार के शहादत दिवस पर जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता प्रो. दिनेश चंद्र प्रसाद ने श्रद्धांजलि दी। प्रो. दिनेश चंद्र प्रसाद जद यू नेता सुनील कुमार के साथ मोतिहारी के मिस्कॉट स्थित शहीद प्रकाश कुमार के घर पहुंचे।शहीद प्रकाश कुमार के तस्वीर पर पुष्पांजलि करके नमन किया और कहा कि शहीद प्रकाश कुमार के शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है।प्रो. दिनेश चंद्र ने शहीद प्रकाश कुमार के पिता ईश्वर राय और उनकी दोनो पुत्रियों अनुष्का और आस्था से बात की। प्रो. दिनेश चंद्र ने बताया कि शहीद प्रकाश कुमार के पिता ईश्वर राय को अपने पुत्र के शहादत पर गर्व है।उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की जिम्मेवारी बनती है कि शहीद प्रकाश के परिवार को मान सम्मान दे।प्रो. दिनेश चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी के समाजिक न्याय का जो संकल्प है।उसे आगे बढ़ाने में जदयू कार्यकर्ता लगे हुए हैं।उन्होंने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं ने शहीद प्रकाश कुमार के शहादत को नमन करते हुए उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहने का संकल्प लिया है।

Previous articleआईआईटी रुड़की के 60 छात्र हुए कोरोना संक्रमित, पांच हॉस्टल किए गए सील
Next articleपीपराकोठी में छापेमारी में 22 बोरा नौसादर के साथ एक धराया