Home जरा हटके शेविंग क्रीम सिर्फ दाढ़ी बनाने के ही नहीं घर की इन समस्याओं...

शेविंग क्रीम सिर्फ दाढ़ी बनाने के ही नहीं घर की इन समस्याओं से निबटारे में भी आता है काम, जानिए कैसे?

फीचर डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कुछ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ऐसे होते हैं, जिन्‍हें हर घर में पाया जा सकता है। यह प्रोडक्‍ट्स खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ घर की दूसरी समस्‍याओं को सुलझाने के काम भी आते हैं। पुरुषों द्वारा इस्‍तेमाल किये जाने वाले शेविंग क्रीम भी बड़े काम का है, जो सिर्फ शेविंग के काम ही नहीं आता, वरन इसका इस्‍तेमाल घर की कुछ समस्याओं को भी निबटाने में हो सकता है। खासतौर पर शेविंग क्रीम का यूज आप चीजों की साफ-सफाई के लिए कर सकती हैं।
आज हम आपको बताएंगे शेविंग क्रीम को घर के अन्‍य कार्यों में कैसे इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

 

फर्नीचर की सफाई
अगर आपके घर में लेदर का फर्नीचर है तो जाहिर है, आपको उसकी एक्‍सट्रा देखभाल करनी पड़ती होगी। इसके बावजूद कई बार लेदर के फर्नीचर पर तेल के हाथ लगने से भद्दे दाग नजर आने लग जाते हैं। इन्‍हें फर्नीचर से हटा पाना आसान नहीं होता है। मगर आप शेविंग क्रीम की मदद से इसे इन भद्दे दागों को हटा सकती हैं। इसके लिए आप फर्नीचर पर जहां तेल के दाग लगे हैं उन्‍हें हटाने के लिए शेविंग क्रीम लगाएं और 30 मिनट के लिए क्रीम को लगा रहने दें। इसके बाद आप किसी साफ कपड़े से शेविंग क्रीम को साफ कर सकती हैं। ऐसा करने पर तेल के दाग तुरंत ही गायब हो जाएंगे।

चांदी की ज्‍वेलरी की सफाई
चांदी की ज्‍वेलरी लगभग हर महिला के पास होती है। खासतौर पर चांदी की पायल कुछ महिलाएं नियमित रूप से भी पहनती हैं। ऐसे में चांदी की ज्‍वेलरी की चमक डल होने लग जाती है। वहीं कभी-कभी ऐसा भी होता है कि चांदी की ज्‍वेलरी को अच्‍छी तरह से स्‍टोर नहीं करने पर वह काली पड़ने लग जाती है। ऐसे में उसकी चमक को वापिस लाने के लिए आप शेविंग क्रीम का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए चांदी की ज्‍वेलरी में शेविंग क्रीम को लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर उसे पानी से वॉश कर लें। आपकी ज्‍वेलरी की चमक वापिस लौट आएगी। इसके बाद जब ज्‍वेलरी से पानी पूरी तरह से सूख जाए, तब आप उसे पेपर नेपकिन में फोल्‍ड करके स्‍टोर कर सकती हैं।

शीशे की सफाई
सभी के घर में बाथरूम, बेडरूम और लिविंग रूम में शीशा जरूर लगा होता है। यह घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ चेहरा देखने के काम आता है। मगर यदि शीशे की ढंग से सफाई न की जाए तो यह न तो घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकता है और न ही आप इसमें ढंग से अपना चेहरा देख सकते हैं। खासतौर पर बाथरूम में लगे शीशे का इस्‍तेमाल काफी होता है और इसलिए इस शीशे को ढंग से साफ करना बेहद जरूरी हो जाता है। आप शेविंग क्रीम के इस्‍तेमाल से अपने शीशे को नया जैसा चमका सकती हैं। अगर आपके शीशे पर पानी के दाग लग गए हैं तो शेविंग क्रीम यूज करने पर वह साफ हो जाते हैं।

नेल पेंट रिमूवर
शेविंग क्रीम महिलाओं के भी काम आ सकती है। अगर आपका नेल पेंट रिमूवर खत्‍म हो गया है तो आप शेविंग क्रीम से नेल पेंट को रिमूव कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपने नाखुनों पर शेविंग क्रीम लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ देना है और फिर इसे कॉटन से आप पोछ सकती हैं। ऐसा करने पर नेल पेंट नाखूनों से रिमूव हो जाएगा। हालांकि, शेविंग क्रीम को नेल पेंट हटाने का परमानेंट सॉल्यूशन न समझें और नेल पेंट हटाने के लिए अच्‍छे नेल पेंट रिमूवर का ही इस्‍तेमाल करें।

माइक्रोवेव की सफाई
माइक्रोवेव की आउटर बॉडी की सफाई भी आप शेविंग क्रीम की मदद से कर सकती हैं। इसके लिए बेस्‍ट है कि आप पहले शेविंग क्रीम से झाग बना लें और फिर इस झाग को माइक्रोवेव पर लगाएं। 10 मिनट तक झाग को माइक्रोवेव पर लगा रहने दें और फिर सूखे कपड़े से माइक्रोवेव को पोछ दें। ध्‍यान रखें ऐसा करते वक्‍त गीले कपड़े या पानी का इस्‍तेमाल बिल्‍कुल भी न करें।

Previous articleगणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते आतंकी, हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, सुरक्षा के खास इंतजाम
Next articleइंडिगो एयरलाइंस मैनेजर रूपेश के परिजनों से मिले तेजस्वी, कहा- हत्याकांड में किसी मंत्री का भी हो सकता हाथ