Home न्यूज सेव द चिल्ड्रेन संस्था ने आयोजित किया सामाजिक सुरक्षा जागरूकता शिविर

सेव द चिल्ड्रेन संस्था ने आयोजित किया सामाजिक सुरक्षा जागरूकता शिविर

मोतिहारी। अशोक वर्मा
मोतिहारी प्रखंड क्षेत्र की टिकुलिया पंचयात में यूनिसेफ एवं सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से सरकार द्वारा चलायी जा रही सामाजिक सुरक्षा योजना की जानकारी हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया।

 

उद्घाटन स्थानीय मुखिया, सरपंच, विकास मित्र ,वार्ड सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, जीविका कार्यकर्ता और सेव द चिल्ड्रेन के प्रतिनिधि ने किया।
शिविर में सेव द चिल्ड्रेन संस्था के जिला समन्वयक रवि कुमार द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शिविर के उद्देश्य, योजनाओं के उद्देश्य और बच्चों से संबंधित कानूनों, सरकारी व्यवस्थाओं जैसे बाल संरक्षण समिति, विभिन्न प्रावधानों के बारे मे बताया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्था के प्रखंड समन्वयक हामिद रजा, कार्यापालक सहायक सज्जाद अंसारी, संकुल साधन सेवी शिव शंकर प्रसाद यादव इत्यादि ने सरकार द्वरा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी। जिसमें अनाथ बच्चों के लिए परवरिश योजना, बेटियों को संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वालंबन हेतु मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन द्वारा संचालि योजना, कोरोना वायरस के संक्रमण एवं फैलाव से कैसे बचें, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, नरेगा जॉब कार्ड, श्रम विभाग द्वारा संचालित लेबर कार्ड, अटल पेंशन योजना,बाल श्रमिक पुनर्वास तंत्र का सुदृढ़ीकरण योजना, पूरक पोषाहार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना(सम्बल), किसान राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधान मंत्री मातृ बन्दना योजना,वृद्धाश्रम सहारा योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
’कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेव द चिल्ड्रेन के राज्य प्रोजेक्ट समन्वयक पीयूष कुमार ने पंचायत, गाँव और वार्ड स्तर पर सांस्थानिक ढांचा और पद्धति को विकसित करने की अपील की, ताकि बाल विकास और संरक्षण हेतु समाज मंे एक सुरक्षा घेरा बनाकर बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।’ उन्होंने कहा कि बच्चों का पालन- पोषण परिवार के प्राथमिक दायित्व होने के साथ समाज की जिम्मेदारी भी है और उनके अधिकारों का हनन से बचाने और योजनाओं-सेवाओं का लाभ तभी दिलाया जा सकता है। जब सभी हित धारक अपनी भूमिका को अदा करे। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार एवं रवीन्द्र प्रसाद ने अभिभावकों, प्रतिनिधि तथा समाज के अन्य लोगों से बच्चों के प्रति संवेदनशील होने की बात कही। मौके पर अन्य लोगों में मुखिया कामेश्वर मुखिया, वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, शिवनाथ राम, चंदेश्वर प्रसाद, प्रमोद कुमार, जवाहर माझी, फगुनी माझी, गुलाबी देवी, सरस्वती देवी, शांति देवी, राजकुमारी देवी, राजकुमार मुखिया, फूलमती देवी, शारदा देवी, पूर्व सरपंच भारत राम, सत्यनारायण मांझी, फुलझड़ी देवी, हरेंद्र प्रसाद यादव, बशिस्ट यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Previous articleआदापुरः कंगारू मदर केयर के अधीन होगी क्षेत्र के कमजोर बच्चों की देखभाल, बैठक में हुआ तय
Next articleचकिया थाना में प्रशिक्षु एसपी राज को दी गई विदाई, भावुक मन से बोले- क्षेत्र के लोगों का मिला प्यार व सहयोग