Home न्यूज मोतिहारी में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री, सूचना पर खाद्य विभाग ने की...

मोतिहारी में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री, सूचना पर खाद्य विभाग ने की छापेमारी, लिये सैंपल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में दीपावली के अवसर पर सिंथेटिक व मिलावटी मिठाइयों का कारोबार चरम पर है। बहरहाल इसकी सूचना पर शहर के मिठाई दुकानों पर जिला खाद्य विभाग ने छापेमारी कर सैम्पल इकठा किया है। इस दौरान अधिकारियों ने दर्जनो मिठाई दुकान में निरीक्षण अभियान चलाया।

मिली जानकारी के अनुसार बाजार में दीपावली में मिठाई की मांग को देखते हुए कई मिलावटी मिठाई तैयार कर खपत करने की तैयारी की गई है। लिहाजा, जिला प्रशासन ने भी सिंथेटिक मिठाइयों पर नकेल कसने के लिए तैयारी कर ली है। खाद्य संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मिठाई दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। इससे मिठाई दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है।खाद्य संरक्षण विभाग के अधिकारी मिठाई दुकान के सामानों की जांच और उनके नमूनों को अधिकारी इकट्ठा करने में लगे हैं। साथ ही शंका के आधार पर बनी बनाई मिठाई के नमूना भी एकत्र किए जा रहे हैं। इन एकत्र किये गये नमूनों को रक्सौल स्थित एफएसएसआई सेंटर पर जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट में गड़बड़ी मिलने पर कारवाई की जायेगी।उक्त कारवाई की जद में जिले के कई प्रसिद्ध मिठाई दुकानों भी आये है।

खाद्य संरक्षण अधिकारी राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि दीपावली को लेकर विभाग की लगातार कार्रवाई चल रही है।बाजार में मिलावटी और सब स्टैंडर्ड मिठाई की खपत को रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है। शंका के आधार पर मिठाई के नमूनों को एकत्र कर जांच के लिए भेजा जा रहा है।उ न्होंने बताया कि विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में भी छापेमारी कर नमुने एकत्र कर रही है। वही जहां पर ज्यादा मिठाई की उपलब्धता होती है और जहां ज्यादा मात्रा में खपत होती है। वहां पर पहले कार्रवाई की जा रही है। यह कारवाई लगातार चलेगी।

Previous articleबिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा. श्रीकृष्ण सिंह का 135 वां जयंती समारोह आयोजित
Next articleएक पखवारे मे ंदो ग्रहण से बन रहा महाभारत कालीन संयोग, जानिए विश्व पर क्या पड़ेगा प्रभाव