
जाॅब डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए कोलकाता रीजन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट rrbkolkata.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा को 28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा।
आरआरबी ने कहा है कि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले जारी होंगे। यानी जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम 28 दिसंबर को होगा, उनके एडमिट कार्ड 24 दिसंबर को जारी होंगे। हालांकि आरआरबी ने 23 दिसंबर से एडमिट कार्ड जारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
कोलकाता रीजन के लिए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट rrbkolkata.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां पर उपलब्ध “CEN 1/2019(NTPC)- Link for downloading e-call letter, Exam city & date intimation slip” लिंक पर क्लिक करें।
3. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
4. अब लॉगिन डिटेल्स सबमिट करें।
5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
6. भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करें।
आपको बता दें कि अगर पहले चरण की आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की लिस्ट में से बाहर का कोई उम्मीदवार अपना परीक्षा शहर व डेट की डिटेल चेक करने की कोशिश करेगा तो उसके सामने लिखा आएगा – ‘वर्तमान चरण में आपकी परीक्षा तय नहीं की गई है। कृपया आरआरबी की सूचना का इंतजार करें।’