
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में बदमाशों के हौसले अब काफी बुलंद हो चले हैं। हाई कमान की तमाम बैठकों व निर्देशों के बाद भी आपराधिक वारदातों में कोई कमी नहीं आ रही।
इस क्रम में बदमाशों ने सुगौली के समीप चीनी लदे ट्रक को लूट लिया। बता दें कि ट्रक चीनी लेकर पश्चिम चंपारण के हरिनगर चीनी मिल से चला था। बताया जाता है कि बदमाश कार सवार थे। उन्होंने ट्रक को जबरन रोक लिया और ड्राइवर और खलासी को का हाथ- पैर बांध कर छोड़ ट्रक लेकर फरार होने में सफल रहे। घटन के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई। समाचार प्रेषण तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई थी।