Home न्यूज छतौनी चौक में सिक्स लेन की होंगी सड़कें, शहर के सुंदरीकरण को...

छतौनी चौक में सिक्स लेन की होंगी सड़कें, शहर के सुंदरीकरण को ले डीएम ने की डीआरडीए की बैठक, सुलभ शौचालय का किया शुभारंभ

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने डीआरडीए में बैठक कर शहर के सुंदरीकरण पर विशेष कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सड़क के चैड़ीकरण, छतौनी चैक में सड़कों का सिक्स लेन करने, डिवाइडर के निर्माण, अतिक्रमण मुक्त कराए गए सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन पर पीलरिंग कर लेने पर उच्चस्तरीय समीक्षा की।

 

जिलाधिकारी ने आरसीडी के अभियंता को पीलरिंग करने में आवश्यक सहयोग करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को एजेंडा तैयार कर अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया है साथ ही स्टेकहोल्डर्स की बैठक बुलाने के लिए विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में उपविकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक जिला नजारत उपसमाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

इसके पूर्व जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय निर्माण हेतु भूमि का भी अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिया।

डीएम ने डीआरडीए परिसर में बने सुलभ शौचालय का शुभारंभ

जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक डीआरडीए परिसर में बने सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया और उसका शुभारंभ किया। समाहरणालय परिसर में आम लोगों के लिए सुलभ शौचालय निर्माण कराया गया है। जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। शुभारंभ के समय जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर ,डीआरडीए निदेशक, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Previous articleपीपराकोठी में स्कार्पियों ने दो बाइक सवार मछुआरे को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर
Next articleपूर्वी चंपारण में 4 जनवरी से खुल जाएंगे सभी स्कूल व कोचिंग, डीएम ने जारी की GUIDELINES