Home न्यूज सड़क हादसाः पेड़ से टकराई मोतिहारी से घोड़ासहन जा रही बस, चालक...

सड़क हादसाः पेड़ से टकराई मोतिहारी से घोड़ासहन जा रही बस, चालक समेत सात जख्मी

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर से घोड़ासहन जा रही बस अनियन्त्रित हो पेड़ से टकरा गई । जिसमें चालक सहित सात सवारी जख्मी हो गये। सूचना मिलते ही घोड़ासहन पुलिस मौके पर पहुच सभी जख्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भचड़वा मोड़ के पास की बतायी जा रही है।

जनकारी के अनुसार मोतिहारी से घोड़ासहन सवारी से भरी बस जा रही थी । बस अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई । जिसमें बस छतिग्रस्त होने के साथ साथ चालक सहित सात लोग जख्मी हो गए .जख्मी लोगों को स्थानीय लोगो के सहयोग से घोड़ासहन पुलिस नजदीकी अस्पताल पहुचाया गया। जहां सभी जख्मी का इलाज हो रहा है । बस पेड़ से टकराते ही हड़कंप मच गया। जख्मी लोगों की चीत्कार सुन आसपास के लोग पहुंचे। वहीं घोड़ासहन पुलिस भी त्वरित घटना स्थल पर पहुच सभी जख्मी को अस्पताल पहुचाया। जख्मी में चालक, चार महिला सहित सात लोगो के जख्मी होने की सूचना है।

Previous articleएलएनडी काॅलेज में बीसीए के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन क्लास आयोजित, विभाग को और आधुनिक बनाने पर जोर
Next articleसुगौली में ससुराल आये युवक का विद्यालय में लटका मिला शव, मची सनसनी, साले की शादी में आया था