Home न्यूज कोविड प्रोटोकाॅल के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह, ई-कार्ड के माध्यम...

कोविड प्रोटोकाॅल के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह, ई-कार्ड के माध्यम से अतिथि को भेजा जाएगा न्योता

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क 
जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में राधा कृष्णन सभागार, मोतिहारी में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
गृह विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है।
जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह पूरी सादगी के साथ मनाया जाएगा। समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को ई कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परेड आयोजित की जाएगी। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संस्कृति कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।
महादलित टोलों में झंडातोलन का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक, सिविल सर्जन के साथ-साथ समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।

Previous articleप्रशिक्षु IAS/IPS एवं अन्य अधिकारियों के बीच फैंसी मैच, विजेताओं को डीएम व एसपी ने प्रदान की ट्राॅफी
Next articleलघु कथाः शिष्य ने पूछा-गुरुजी दुख क्यों आता है? संत ने तब दिया इस तरह जवाब