Home कोरोना राहतः देश में कई माह बाद आए 60 हजार से कम मामले,...

राहतः देश में कई माह बाद आए 60 हजार से कम मामले, मगर जानकारों की इस चेतावनी पर करें गौर

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

देश में कोरोना वायरस को लेकर राहतकारी खबर है। पिछले पांच दिनों से देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले एक लाख से कम आ रहे हैं। हालांकि जानकारों ने चेतावनी जारी की है कि देश में अक्तूबर तक कोरोना वायरस की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। ब्लैक फंगस के अलावा देश में येलो, व्हाइट और अब ग्रीन फंगस के मामले सामनेे आ रहे हैं।

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 60 हजार से कम मामले दर्ज हुए। वहीं इसी अवधि में 1576 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। बता दें कि 21 जून से देशभर में 18़ लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। देश मेें कुल 58,419 मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 29881965 हुई। 1576 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 386713 हो गई है।

87619 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 28766009 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 729243 है।

भारत में 81 दिनों बाद 60,000 से कम नए मामले रिपोर्ट हुईं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.27 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22 फीसदी हो गया है।

बीते 24 घंटे में 38,10,554 वैक्सीन लगाई गईं- स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,10,554 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,66,93,572 हुआ।

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 60 हजार से कम मामले दर्ज हुए। वहीं इसी अवधि में 1576 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। बता दें कि 21 जून से देशभर में 18़ लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। देश मेें कुल 58,419 मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 29881965 हुई। 1576 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 386713 हो गई है।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में कोरोना के ग्राफ में गिरावट, 8418 जांच में 16 संक्रमित मिले
Next articleरेप मामले में फंसे तमिलनाडु के ये पूर्व मंत्री, विदेशी एक्ट्रेस से दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार