Home कोरोना राहतः देशभर में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 40 हजार से...

राहतः देशभर में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 40 हजार से कम मामले, तीसरी लहर को लेकर बना हुआ डर

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थमने लगी है। हालांकि कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट स्वास्थ्य जानकारों के लिए नया चिंता का विषय बन गया है। दैनिक मामलों में गिरावट को देखते हुए अब कई राज्यों में लॉकडाउन में छूट देनी शुरू कर दी है। दिल्ली में सोमवार से जिम और योग संस्थान तक खुल गए हैं। इसके अलावा राजस्थान में धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं को आने की अनुमति मिल गई है। देश में कोरोना वायरस के ताजा मामले सामने आ गए हैं। बीते 24 घंटे में 37,566 मामले सामने आए हैं और 907 मरीजों की जान गई।

भारत में 102 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 40,000 से कम रिपोर्ट हुईं। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.82 फीसदी हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.87 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.12 फीसदी है।

बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के मामले इसी तरह से कम होते गए तो आने वाले दिनों में हम छह जुलाई के बाद एक तारीख निश्चित कर अपने शैक्षणिक संस्थानों को खोलना चाहते हैं। 1-5वीं कक्षा तक के जिन छात्रों के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं उनके लिए हम दूरदर्शन के जरिए कक्षाएं शुरू करेंगे।

बीते 24 घंटे में 52,76,457 वैक्सीन लगाये गये
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,76,457 वैक्सीन लगाए गये, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,90,29,510 हुआ।

Previous articleनोएडा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालक समेत 26 लोगों को पकड़ा गया, सामने आया यह कड़वा सच
Next articleडीएम ने केसीसी लोन में आने वाली समस्याओं का दूर करने का दिया निर्देश, कई योजनाओं की समीक्षा