Home न्यूज रक्सौलः किसान सम्मेलन में बैलगाड़ी पर सवार हो पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष,...

रक्सौलः किसान सम्मेलन में बैलगाड़ी पर सवार हो पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, कहा- घटिया मानसिकता वाले लोग कर रहे बिल का विरोध

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
देश में लागू नए किसान बिल का विरोध करने वाले निश्चित तौर पर घटिया मानसिकता के लोग हैं, जो यह नहीं चाहते कि किसान खुशहाल रहे। उक्त बातें शुक्रवार को किसान बिल के समर्थन में रक्सौल पहुँचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। डॉ. जायसवाल ने कहा कि आज देश के हर किसान इस बिल का समर्थन कर रहे हैं, परन्तु पंजाब में दलाल इतने सक्रिय हैं कि वे नहीं चाहते कि किसान को उनके अनाज का पूरा दाम मिले।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि पंजाब में हावी दलाल ये नहीं चाहते कि मंडी प्रथा समाप्त हो। उन्होंने बताया कि पंजाब के किसान अपना अनाज एफसीआई को बेचते हैं और एफसीआई से राज्य सरकार 6 हजार करोड़ का टैक्स लेती है। सरकार यह कहती है ये किसानों से कोई टैक्स नही लेते,परन्तु यह टैक्स अप्रत्यक्ष रूप से किसानों से ही लेती है। हम इसे खत्म करना चाहते हैं। जिसे पंजाब के उन दलालों का कहना है कि जब हम टैक्स लेते हैं तो अन्य राज्य क्यों नही, जो कि उनकी गलत मंशा दर्शाता है।

पीएम ने किसानों को दिये ये फायदे
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि आज हर किसान के खाते में सीधे 6 हजार रुपये आ रहा है। कोई भी व्यक्ति अपना गोदाम खोल सकता है और धान-गेहूँ का क्रय कर सकता है। अब स्टॉक की सीमा भी खत्म कर दी गयी है। अगर अब किसान चाहे तो सीधे राईस मिलरों से एक समझौता कर अपना धान बेच सकता है। उन्होंने गन्ना किसानों के बारे में कहा कि सरकार उनके लिए उनके गन्ना राशि के अलावा अन्य राशि का भी फायदा करा रही है। मतलब साफ है कि पीएम मोदी हमारे किसानों के लिए बेहतरी करना चाहते हैं।

बैलगाड़ियों की रैली निकाल सवार हुए अध्यक्ष-विधायक
वहीं जनसभा के पूर्व रक्सौल के नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद सिन्हा के हरैया स्थित आवास से सैकड़ो बैलगाड़ियों का जत्था निकल सड़क पर उतरा। जिस पर बैठ विधायक श्री सिन्हा में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल का स्वागत करने नहर चैक के समीप मुख्य पथ स्थित सोना टॉकीज के पास पहुँचे, जहाँ डॉ. जायसवाल का स्वागत होने के बाद नेताद्वय बैलगाड़ी की यात्रा कर सभा स्थल स्थानीय हजारीमल उच्च विद्यालय के प्रांगण में पहुँचे और जनसभा को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो में प्रदेश महामंत्री ई. जितेंद्र कुमार ने किया। वहीं सभा को एमएलसी बब्लू गुप्ता, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अनिल सिन्हा व सांगठनिक जिला रक्सौल के अध्यक्ष वरुण सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी राजकुमार गुप्ता एवं बीजेपी नेताओं में प्रमोद शंकर सिंह, गुड्डू सिंह, राजकिशोर भगत, प्रो. मनीष दुबे, कमलेश कुमार, कन्हैया कुमार करण व ई. प्रवीर रंजन आदि मौजूद थे।

Previous articleअजब प्रेम की गजब कहानीः खुद को तलाकशुदा बता 21 साल की युवती से रचा ली शादी, पत्नी लौटी तो कही यह बात
Next articleन्यूज ब्रीफः मधुबन में किराना दुकान से लाखों की चोरी, पीपराकोठी में फंदे से लटका मिला युवक