
मोतिहारी। अशोक वर्मा
आशीष परियोजना डंकन अस्पताल रक्सौल द्वारा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरव की अध्यक्षता में सभी कार्यपालक सहायक,पंचायत सचिव,अंचलाधिकारी के साथ बैठक कर परियोजना के पाँच सूत्री कार्यो के ऊपर जागरूक किया गया, जिसके तहत तंत्र बदलाव कर बाल श्रम को कम करने के लिए ग्राम पंचायत बजट में बच्चों के लिए कुछ विशेष सुविधा,बाल संरक्षण समिति का गठन एव उनसे संबंधित योजनाओ का सफल क्रियान्यवन,विद्यालय शिक्षा समिति का पुनः क्रियान्यवन,आयुष्मान भारत योजना को शत प्रतिशत लागू करने एवं मनरेगा कार्ड से ग्रामीणों को पूरी तरह लाभवनित करके बाल मजदूरी में कमी लाने के लिए इस पाँच सूत्री कार्यो के बैठक का आयोजन किया गया।
चर्चा के दौरान कार्यपालक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि हम दोनों एक दूसरे के सहयोग से पाँच सूत्री कार्यो को सफल बना सकते हैं और अपने पूर्वी चंपारण को बाल मजदूर मुक्त जिला बना सकते हैं, साथ ही प्रखंड विकाश पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि पाँच सूत्री कार्यो को पूरा करने के लिए हम सबको जागरूक होने के साथ साथ ग्रामीणों को भी जागरूक करने की जरूरत है ।