Home न्यूज अरेराज में नल जल की टंकी फटते ही मच गई भगदड़, काम...

अरेराज में नल जल की टंकी फटते ही मच गई भगदड़, काम की गुणवत्ता की खुली पोल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिला में सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल का जल की हवा निकल गई। अरेराज में नल जल की टंकी फटते ही भगदड़ मच गई। आसपास के ग्रामीण व बच्चे इधर उधर भागने लगे। वही टंकी ब्लास्ट होते ही आसपास का इलाका पानी पानी हो गया. नल जल की टंकी ब्लास्ट होना किए गए कार्य की गुणवत्ता की पोल खोलने के लिए काफी है. घटना अरेराज प्रखंड की बभनौली पंचायत के वार्ड 6 की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि जिला में अबतक लगभग एक दर्जन नलजल टंकी चालू होने के साथ ही धड़ाम हो चुका है. इसी कड़ी में सोमवार की दोपहर में बभनौली पंचायत के वार्ड 6 में अचानक नलजल की पानी टंकी ब्लास्ट कर गई। सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट नलजल की टंकी धड़ाम होने पर गुणवता पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है. ग्रामीण सूत्रों की माने तो नलजल के कार्य मे अधिकांश जगहों पर न गुणवत्तापूर्ण पाइप लगाया गया है न ही मानक के अनुसार कार्य किया गया है।
इस संबंध में बीडीओ मनोरंजन कुमार पण्डेय ने बताया कि दो वर्ष पूर्व नलजल का कार्य हुआ था। जानकारी के अनुसार पाइप जाम होने के कारण टंकी ब्लास्ट कर गया है। कल दूसरी टंकी लगवाई जाएगी। वही स्टैंड की भी मरम्मत करा ली जाएगी।

Previous articleएमपी में एलईडी बल्ब मुफ्त देने के नाम पर आनलाइन पैसे चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय, ऐसे बना रहे लोगों को निशाना
Next articleबहुचर्चित नवरूणा कांड की सात साल जांच करने के बाद भी सीबीआई नहीं पा सकी सुराग, अब कोर्ट में दाखिल की फाइनल रिपोर्ट