Home न्यूज गोरखपुर के रामगढ़ताल को विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में किया...

गोरखपुर के रामगढ़ताल को विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में किया जा रहा विकसित, शाम ढलते ही ताल का नजारा अद्भुत

यूपी डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गोरखपुर के रामगढ़ताल को विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। ताल को और सुंदर बनाने के लिए प्राधिकरण कंसलटेंसी फर्म की मदद लेगा। इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर दी गई है। फर्में 17 फरवरी तक आवेदन कर सकती हैं और 27 फरवरी को प्री बिड मीटिंग (बोली से पहले की बैठक) जीडीए सभागार में बुलाई गई है।

 

देश के साथ-साथ अब विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए रामगढ़ताल को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र बनाने पर जोर है। ताल के सुंदरीकरण के लिए जिस फर्म का चयन किया जाएगा, उसे इसे और बेहतर बनाने की कार्ययोजना सौंपनी होगी। ताल से लगी वॉटर बाडी के कायाकल्प की योजना भी पेश करनी होगी। वाटर बॉडी में किस तरह की गतिविधियां हो सकती हैं, उन्हें कैसे सुंदर बनाया जा सकता है, इन सभी पहलुओं पर भी फर्म को विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्राधिकरण को देना होगा।

जीडीए चीफ इंजीनियर पीपी सिंह ने बताया कि रामगढ़ताल को विश्वविस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी है। इसके लिए कंसलटेंट हायर करने को आरएफपी जारी की गई है। ताल को और सुंदर बनाने, कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ उससे लगी दूसरी वाटर बॉडी का भी कायाकल्प किया जाएगा। बता दें कि रामगढ़ताल पूर्वांचल का मरीन ड्राइव बन चुका है। इसकी छटा देखने के लिए दूर-दूराज से पर्यटक आते हैं। लाइट एंड साउंड शो के साथ शाम ढलते ही ताल का नजारा अद्भुत होता है। नौकायन व वाटर स्पोर्ट्स ने इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है।

Previous article27 जनवरी से ही जिलों में कैंप करेंगे इंटर व मैट्रिक के लिए प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी, बिहार बोर्ड का फैसला
Next articleपत्नी के अवैध संबंध का किया विरोध तो पति को घर बुला परिजनों संग मिलकर कर दी निर्ममतापूर्वक हत्या, लाश छुपाने को किया ये काम