Home ताज़ा खबर रेलवे सुरक्षा बल ने रक्सौल स्टेशन से किया 118 कार्टून चाइनीज सेब...

रेलवे सुरक्षा बल ने रक्सौल स्टेशन से किया 118 कार्टून चाइनीज सेब को जब्त

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले में नेपाल की सीमा से सटे रक्सौल स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल एवं कस्टम की संयुक्त कार्रवाई में करीब 118 कार्टून चाइनीज सेब को जब्त किया गया है। ये सभी कार्टून रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस के निजी पार्सल बोगी में रखा हुआ था।

पकडे गए सभी कार्टूनों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर मौजूद कस्टम इंस्पेक्टर नरेश कुमार एवं रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि इन दिनों नेपाल सीमा पर तस्करों का एक सिंडीकेट सक्रिय है,जो चाइनीज सेब की तस्करी में लिप्त है।

इसी कड़ी में गुप्त सूचना मिली थी कि रक्सौल में बडे पैमाने पर चाइनीज सेब लाया गया है। जिसे ट्रेन और अन्य माध्यमों से देश के विभिन्न हिस्सों भेजने की तैयारी की गयी है।सूचना के बाद यह कार्रवाई की गयी है।उल्लेखनीय है कि नेपाल में इन दिनों चाइनीज सेब महज 60 से 70 रुपये किलो उपलब्ध है। जो भारत के अन्य हिस्सों में 250 से 300 रुपये में आसानी से बिक जाती है।

Previous articleहिन्दु धर्म और राष्ट्र विरोधियो पर हो कड़ी कार्यवाही – आशोक श्रीवास्तव
Next articleपूर्वी चंपारण में महाशिवरात्रि पर चहुंओर गूंजा-हर-हर महादेव, सुप्रसिद्ध अरेराज धाम में उमड़े श्रद्धालु