Home न्यूज भारत सरकार की नई नीति के खिलाफ रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन ने किया...

भारत सरकार की नई नीति के खिलाफ रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन ने किया आंदोलन, रक्सौल में धरना-प्रदर्शन

मोतिहारी। अशोक वर्मा
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन ,समस्तीपुर डिवीजन के द्वारा रेलवे के निजीकरण, निगमीकरण, एन०पी०एस०, रात्रि ड्यूटी भत्ता के सीलिंग डी०ए० पर रोक , 55 वर्ष उम्र, 30 वर्ष नौकरी के नाम पर छंटनी हेतु सर्विस रिवीऊ करने आदि के विरोध में रक्सौल में जमकर प्रदर्शन किया गया ।

भारत के सभी ट्रेड यूनियनो के द्वारा किये जा रहे देशब्यापी आंदोलन के समर्थन में इंडियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन के आह्वान पर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन रक्सौल द्वारा विरोध स्वरुप धरना , प्रदर्शन किया गया। केंद्र-सरकार द्वारा रेलवे के निजीकरण, निगमीकरण करने एवम 109 रेलवे रूट पर 151 पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के लिए प्राइवेट ऑपरेटर एजेंसी से कार्य कराने जैसी नीतियों का जमकर विरोध किया गया। आंदोलन के नेतृत्वकर्ता यूनियन के समस्तीपुर मंडल के सचिव रत्नेश वर्मा ने कहा कि रात्रि कार्य भत्ता की सीलिंग को सरकार अबिलम्ब वापस ले। भारत सरकार द्वारा 18 महिने के क्.।. पर लगे रोक को निरस्त कर क्.।.को पुनः चालू किया जाय और रेलवे के नीजीकरण ध् निगमीकरण नीति पर रोक लगाई जाय, नई श्रम नीति को वापस लिया जाए, रेलवे बोनस का भुगतान सातवे वेतन आयोग के अनुसार रिभाइज किया जाए, कैडर रिवीजन , मल्टीस्कीलिंग , सर्विस-रिवीयू आदि द्वारा छंटनी की प्रक्रिया बंद हो। विरोध धरना प्रदर्शन मे शामिल कर्मचारियों में अंगद राम , संजय कुमार , रामनाथ राय, ज्योति कुमार, विवेक कुमार, मिथुन कुमार, रवि कुमार झा, मंगल सिंह, प्रेम सुन्दर यादव , मदन राउत, धीरज कुमार, जगरनाथ महतो ,रामबिलास, महेंद्र कुमार आदि प्रमुख थे ।

Previous articleमोतिहारी में दलित साहित्य अकादमी ने मनाया 71वां संविधान दिवस समारोह
Next article71 वें संविधान दिवस पर मोतिहारी चरखा चैक से कचहरी चैक तक निकली न्याय यात्रा