Home न्यूज चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन, गोद में बच्चा लिए न्याय की...

चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन, गोद में बच्चा लिए न्याय की मांग

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए तीन राउंड में चयन के पश्चात सर्टिफिकेट में माइनर स्पेलिंग मिस्टेक का खामियाजा भुगत रहे अभ्यर्थियों ने डीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया। डीएम कार्यालय के समक्ष शिक्षक अभ्यर्थियों के धरना पर बैठने से विभिन्न प्रशासनिक महकमा के अधिकारी बेचैन रहे। बड़ी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल को बुलाया गया।

डीईओ, सदर एसडीओ, डीएसपी समेत तमाम अधिकारी अभ्यर्थियों से वार्ता को पहुंचे, लेकिन अभ्यर्थी सरकार के आदेश का हवाला देकर न्याय देने की मांग कर रहे थे. हालांकि, देर शाम में डीएम के पहल पर अभ्यर्थियों ने धरना समाप्त किया। धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि डीईओ कार्यालय से विभिन्न प्रमाणपत्र में त्रुटि को लेकर उन्हें नोटिस दिया गया था, जिन त्रुटियों से संबंधित कागजात उन लोगों ने डीईओ कार्यालय में जमा करा दिया था, बावजूद इसके सैकड़ों अभ्यर्थियों को डीईओ कार्यालय ने मिसमैच का फरमान सुनाकर नियोजन पत्र देने से इंकार कर दिया है।

शिक्षक अभ्यर्थियों ने बताया कि डीईओ कार्यालय के मनमानी को लेकर वे लोग डीएम से न्याय मांगने आए हैं और डीएम कार्यालय कक्ष के समीप धरना दे रहे हैं।

वहीं, डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि यह शिक्षक नियोजन से जुड़ा मामला है और डीईओ उसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों का अलग-अलग केस है. जिसके न्यायपूर्ण निराकरण के लिए सदर एसडीओ और स्थापना उपसमाहर्ता को भी कहा गया है।
बता दें कि जिला में सीटीईटी और बीटीईटी के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 23 फरवरी को नियोजन पत्र देना है. जिसके लिए प्रमाणपत्रों की जांच के दौरान माइनर त्रुटियों को लेकर अभर्थियों से शोकॉज किया गया था। जिस शो कॉज से संबंधित साक्ष्य अभिर्थियों ने डीईओ कार्यालय में जमा करा दिया था. बावजूद इसके राज्य के कई जिला से नियोजन पत्र लेने आए 209 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के साक्ष्यों को मिसमैच बता दिया गया. एक दिन शेष रहते डीईओ कार्यालय के इस फरमान से नाराज शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीएम कार्यालय कक्ष के पास धरना देना शुरु कर दिया. हालांकि, देर शाम डीएम के पहल पर शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना समाप्त हुआ.

T

Previous articleबेरोजगार युवा रहे सावधान, साइबर फ्राडों ने बेलट्रॉन की फर्जी वेबसाइट बनाकर निकाला नौकरी का विज्ञापन, ऐसे हुआ खुलासा
Next articleयूपी में चौथे चरण के लिए मतदान जारी, बनाया गया जीरो कार्बन एमिशन कॉन्सेप्ट वाला ग्रीन बूथ