
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. वहीं तीन पुलिस अधिकारियों को डीआईजी के रूप में प्रमोशन मिला है। जिन आइएएस अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है, उनमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी शामिल हैं. उन्हें प्रधान सचिव के रूप में प्रमोट किया गया है.
वहीं पटना डीएम कुमार रवि को सचिव लेवल में प्रोन्नति दी गई है। जिन अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है उनमें- मनीष कुमार विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कुमार रवि पटना डीएम, दिवेश चेहरा प्रबंध निदेशक बिहार राज्य अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, बाला मुरुगन डी- परियोजना निदेशक जीविका, राधेश्याम साह विशेष सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग शामिल हैं.
जबकि बिहार के 3 पुलिस अधिकारियों को डीआईजी में प्रोन्नत किया गया है. वहीं एसपी रैंक के 12 आईपीएस अधिकारी जिनमें कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं उन्हें प्रवर वेतनमान में प्रोन्नति प्रदान की गई है.ये सभी 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.सभी को 1 जनवरी 2021 के प्रभाव से प्रवर कोटि वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है. जिन अफसरों को प्रोन्नति दी गई है उनमें पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, सत्यवीर सिंह, विकास बर्मन, मनोज कुमार, श्रीमती किम, निताशा गुड़िया, संजय कुमार, विकास कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा, अश्विनी कुमार, अमजद अली और अरविंद ठाकुर शामिल हैं.
वहीं, एसपी रैंक के तीन आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी में प्रोन्नत किया गया है. ये सभी 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इनमें- रंजीत कुमार मिश्रा, प्रणव कुमार प्रवीण और मोहम्मद शफीउल हक शामिल हैं.