Home न्यूज पूर्वी चंपारण में 31 मार्च तक होगी धान की खरीद, 8हजार मीट्रिक...

पूर्वी चंपारण में 31 मार्च तक होगी धान की खरीद, 8हजार मीट्रिक टन खरीदारी का लक्ष्य, डीएम ने की बैठक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
खरीफ विपणन मौसम 2021 के लिए धान अधिप्राप्ति हेतु सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में अधिप्राप्ति संबंधी आवश्यक बैठक जिलाधिकारी कक्ष में संपन्न हुईं। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया कि साामान्य धान का समर्थन मूल्य 1868 रुपया हैं, ग्रेड-1 धान का समर्थन मूल्य 1888 रुपए है।

धान 23 नवंबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक क्रय किया जाना निर्धारित किया गया है। सी एमआर प्राप्ति की अवधि 30 जून 2021 है। इस जिले का धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 80000 मीट्रिक टन है।
पैक्स, व्यापार मंडल के माध्यम से धान का क्रय होगा। धान बेचने वाले किसान ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे। किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने डीसीओ को निर्देश दिया गया है कि अपने सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के माध्यम से किसानों के निबंधन में लाएं तेजी एवं उनका सत्यापन में भी तेजी लाये। पंजीकृत मिलों का सत्यापन एसडीओ, डीसीओ, डीएमएसएफसी, एसडीसी अधिप्राप्ति संयुक्त रूप से सत्यापन करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, जिलासूचना जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Previous articleबहुचर्चित नवरूणा कांड की सात साल जांच करने के बाद भी सीबीआई नहीं पा सकी सुराग, अब कोर्ट में दाखिल की फाइनल रिपोर्ट
Next articleकोविड-19 के शर्ताें का सख्ती से पालन का निर्देश, मुख्य सचिव ने सघन वाहन चेकिंग चलाने व सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने को कहा