Home न्यूज बिहार विधानसभा की शुरू हुई कार्यवाही, प्रोटेम स्पीकर मांझी दिला रहे सभी...

बिहार विधानसभा की शुरू हुई कार्यवाही, प्रोटेम स्पीकर मांझी दिला रहे सभी विधायकों को शपथ

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज से शुरू हो गई है। 17वीं बिहार विधानसभा सत्र के दौरान सामाजिक दूरी बरतने के लिहाज से सदस्यों का बारी-बारी से शपथ ले रहे हैं। सबसे पहले उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शपथ ली। इसके बाद डिप्टी सीएम रेणु देवी की शपथ हुई। उसके बाद मंत्री विजय चैधरी ने शपथ ली। इसके बाद मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह,डा. रामप्रीत पासवान ने शपथ ली।

जीवेश मिश्रा, रामसूरत राय क्रमश शपथ लेंगे। फिर सदस्यों की बारी आएगी। प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी सदस्यों को शपथ दिलायेंगे जबकि उनके नाम विधानसभा के सचिव पुकारेंगे। विस क्षेत्र 1 वाल्मीकिगर से संख्यावार सदस्यों को शपथ दिलायी जाएगी।
इधर सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस सदस्यों ने सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधानसभा के बाहर कांग्रेस के विधायकों ने हाथ में तख्ती लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक गुलनाज को इंसाफ दो,महिला विरोधी सरकार शर्म करो के पोस्टर लहरा रहे थे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे।

कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए अबकी बिहार विधानसभा का सत्र पांचो दिन विस्तारित भवन स्थित सेंट्रल हॉल में हो रहा है। यहीं राज्यपाल का अभिभाषण समेत अन्य गतिविधियां होंगी। शपथ ग्रहण को लेकर पहले दो दिन सदस्यों के बैठने की व्यवस्था आम रहेगी। शेष तीन दिन अध्यक्ष के आसन के दायें सत्तापक्ष जबकि बायें विपक्ष के सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। उधर विधानसभा के पुराने हॉल में 26 और 27 को विधान परिषद की कार्यवाही चलेगी।

Previous articleबिहार विधान परिषद के 8 नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को दिलाई गई सदस्य के तौर पर शपथ
Next articleपीएम मोदी ने वीसी के जरिए सांसदों के नए बहुमंजिला फ्लैटों का किया उद्घाटन