Home न्यूज पूर्वी चंपारण में शुरू हुई कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारी, डीएम ने टास्कफोर्स...

पूर्वी चंपारण में शुरू हुई कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारी, डीएम ने टास्कफोर्स की बैठक कर दिए कई निर्देश

Neelkanth

 मोतिहारी । यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क 
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में कोविड – 19 Vaccination की तैयारी हेतु जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक की गई.

कोविड – 19 Vaccination से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु इस नंबर पर Civil surgeon Dr. Akhileshwar Pd.Singh – 9470003180
Dr. Ranjit Rai- 7979956152
DIO Dr. S.C.Sharma- 9470003176
DPM Amit Achal- 9473191873 संपर्क कर सकते है…
वैक्सीनेशन करने हेतु कम्युनिकेशन प्लान, कंट्रोल रूम, कोल्ड चैन एवं किन किन विभागों, सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करना होगा। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया.इस संबंध में आवश्यक तैयारी कर, अगली बैठक में कार्य योजना के साथ बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया….,
बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, डीआईओ, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ एवं केयर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सहित रोटरी, लायंस अन्य सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष सचिव, सदस्य मौजूद थे.

Previous articleमोतिहारी में तामझाम के बीच छतौनी चैक से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान, चला प्रशासन का बुलडोजर
Next articleबिहार में बेखौफ हुए लुटेरे, दरभंगा में दिनदहाड़े हथियार के बल पर ज्वेलरी शाॅप से करोड़ों की लूट