
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में टीकाकरण की तैयारी तेज हो गई है। पटना के सभी मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन स्टोरेज सेंटर बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तेजी से काम कर रहा है। पहले चरण में जिनको टीका लगेगा, उनकीसूची मंगवा ली गई है। पटना के 73 सरकारी और और 900 प्राइवेट अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले और पहले चरण में टीका दिया जाएगा।
इसके लिए पटना के सभी मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन स्टोरेज सेंटर बनाया जाएगा। कोरोना वैक्सीन को लेकर पटना की सिविल सर्जन विभा कुमारी सिंह ने बताया कि पहले आशा की 3039 सूची आई थी, जिसकी इंट्री कर ली गई थी, लेकिन बाद में इनकंप्लीट होने पर इसे वापस भेजा गया। अब 4 से 5000 का नाम आया है। इसकी पूरी जानकारी पोर्टल पर डाल दी गई है।
सूची आने के बाद सभी डिटेल स्वास्थ्य कर्मियों की पार्टल पर डाल रहे हैं। यह सभी हेल्थ वर्कर हैं, इसलिए सबसे पहले इनको ही टिका दिया जाएगा। उनका पूरा डिटेल पोर्टल पर होगा और उनका आई कार्ड, मोबाइल नंबर
द्वारा रजिस्ट्रेशन हो रहा है। उन्हीं को सबसे पहले वैक्सीन मिलेगा।