Home न्यूज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने सजाई मां लक्ष्मी की चैतन्य झांकी सजी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने सजाई मां लक्ष्मी की चैतन्य झांकी सजी

मोतिहारी। अशोक वर्मा

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हिंदी बाजार सेवा केंद्र पर लक्ष्मी की अति आकर्षक चैतन्य झांकी सजाई गई, लक्ष्मी के रूप में 9 वर्षीय सानवी के चेहरे से दिव्यता झलक रही थी। चैतन्य झांकी के दर्शनार्थ काफी संख्या में भाई-बहन उपस्थित थे । उपस्थित भाई बहनों ने लक्ष्मी के रुप मे सजी सानवी के साथ जिले की वरिष्ठ राजयोगिनी बीके मीना बहन, बीके विभा बहन की आरती उतारी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ दैनिक मुरली वर्ग से हुआ।

मीना बहन ने मुरली सुनाया । सेवा केंद्र को नए अंदाज से सजाया गया था। मुरली के बाद उपस्थित भाई बहनों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता बीके मीना बहन ने कहा कि दीपावली का जो पर्व होता है उसमें लक्ष्मी का हम आह्वान करते हैं। और लक्ष्मी के स्वागत के लिए हम अपने घरों के कोने कोने की सफाई करते हैं और बड़े ही आदर के साथ हम लक्ष्मी का अभिवादन एवं स्वागत करते हैं। दीपावली के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भक्ति मार्ग में बताया गया है कि श्रीराम जब असूरो का संहार कर विजय प्राप्त करके अयोध्या लौटे तो इस खुशी में वहां दीप जलाकर अयोध्या वासी जश्न मनाते हैं । रावण के दस सिर का वध मूलतः पांच विकार पुरुष और पांच विकार स्त्री का प्रतीक होता है। विकारो को जब हम जब सहज राजयोग के द्वारा बस में कर देते हैं तब नई दुनिया में राजतिलक होता है। पांच हजार वर्ष पूर्व के पुरूषोंत्तम संगम युग मे हुई विजय के यादगार मे द्वापर से दीपावली मनाने की प्रथा आरंभ होती है। संचालन के दौरान बीके अशोक वर्मा ने कहा कि अपने अंदर की जागृति हीं वास्तविक दीपावली होती है ।जब मनुष्य के अंदर ज्ञान दीपक जल जाता है उसके बाद उसके जीवन मे रौशनी ही रौशनी आ जाती है। ब्रह्मा कुमारीज संस्था में सहज राजयोग के अभ्यास से अतिंद्रीय सुख की अनुभूति कराई जाती है।आगत अतिथियों का स्वागत सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों में अभियंता आर के गुप्ता ,अधिवक्ता बीके शिवपूजन, डाअंजू वर्मा, आयुष श्रीवास्तव मुक्ता ,बीके रंजन बीके आशा माता मुख्य रुप से थे।

 

Previous articleअपनी हार स्वीकार करने को तैयार नहीं तेजस्वी, कहा- जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में, चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में
Next articleनए अवतार में वापस आ रहा PUBG Mobile Game, भारतीय गेमर्स के लिए कस्टमाइज होगा नया ऐप