Home न्यूज ब्रह्मा कुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका जानकी दादी पर डाक टिकट जारी

ब्रह्मा कुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका जानकी दादी पर डाक टिकट जारी

Neelkanth

मोतिहारी। अशोक वर्मा
ब्रह्माकुमारीज की अंतरराष्ट्रीय मुख्य प्रशासिका रही राजयोगिनी दादी जानकी जी के नाम पर भारत सरकार ने डाक टिकट जारी किया।मार्च 2020 मे 104 वर्ष की उम्र मे दादी जानकी जी ने शरीर छोडा था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्य मंत्री थे तभी से वे संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू मे लगातार आते थे और दादी जी से आशीर्वाद लेते थे ।प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वे कई बार सीधे और कई बार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दादी जानकी जी से मिलते रहे हैं।

दादी जानकी जी के नाम पर डाक टिकट जारी होने पर संस्था की बीके मीना बहन ,बीके पूनम बहन,बीके अबिता बहन,बीके शशि भाई,बीके मनोरमा दीदी,बीके अशोक भाई,अधिवक्ता बीके धनंजय भाई,डा० बीके अंजू वर्मा,बीके मीरा बहन,बीके नीशा बहन, बीके वीभा बहन,बीके रंजन भाई,बीके शंभू भाई,बीके बीरेंद्र, बीके हरिशंकर,बीके वीणा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दादी जानकी जी के नाम पर भारत सरकार ने डाक टिकट जारी कर उनको जो सम्मान दिया है इससे संस्था को काफी प्रशंसा है

ब्रह्माकुमारी संस्था आज विश्व के 140 देशों में जो चरित्र निर्माण का कार्य कर रही है उसे गति देने में दादी जानकी जी का अहम रोल रहा है और उनकी योग तपस्या का ही परिणाम है कि यह संस्था इतनी आगे बढ़ी है।

Previous articleकिसानों ने कृषि कानूनों में संशोधन का प्रस्ताव ठुकराया, कहा- आरपार की होगी लड़ाई, आंदोलन को किया जाएगा तेज
Next articleबच्चों के शोषण के विरोध मेें बाल संरक्षण समिति की बैठक