Home न्यूज मोतिहारी में हार्ट अटैक से मतदान कर्मी की मौत, पंचायत चुनाव को...

मोतिहारी में हार्ट अटैक से मतदान कर्मी की मौत, पंचायत चुनाव को लेकर पांचवें चरण का मतदान जारी

मोतिहारी। राजेश कुमार सिंह

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज जारी है। जिले के तीन प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान चल रहा है। बता दें कि आज आदापुर, पताही व पकड़ीदयाल में वोटिंग हो रही है। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस की चौकसी दिख रही है। इस दौरान मोतिहारी से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आयी है जहां मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात एक कर्मी की मौत हृदय गति रूकने से हो गई।
पताही प्रखंड की बखरी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चम्पापुर के मतदान केंद्र संख्या-159 पर यह घटना घटी है. मृतक की पहचान मतदान कर्मी वंशीधर राम के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 56 वर्ष है. कर्मी की मौत हृदय गति रुक जाने के कारण सुबह करीब 4 बजे हुई है.
उक्त मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी विद्यानन्द चौधरी ने बताया कि सुबह 4 बजे के करीब पी 3 सी मतदान कर्मी वनसीधर राम के सीने में दर्द की शिकायत हुई. दम फूलने व तेज खांसी भी शुरू हो गई। तबीयत अधिक बिगड़ता देख उन्हें इलाज के लिये स्थानीय पीएचसी भेजा गया, लेकिन रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी। मौत की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई, जिसके बाद शव को पीएचसी ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक जिला कृषि कार्यालय के कर्मी थे. वे कृषि फार्म पीपराकोठी में हलधर के रूप में कार्यरत थे, उनका गृह जिला रोहतास है. पकड़ीदयाल एसडीओ कुमार रविन्द्र ने बताया कि मृतक चुनाव कर्मी के शव को उसके घर रोहतास भेजने की तैयारी की जा रही है.

 

Previous articleपुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद किया चकिया से चोरी हुआ गेंहूँ लदा ट्रक, एक गिरफ्तार
Next articleब्रेकिंगः नलजल में घोटाला करने वाले हो जाये सतर्क, नामांकन को आई महिला प्रत्याशी गिरफ्तार