Home न्यूज पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी की जयंती पर पीपरा के किसानों से...

पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी की जयंती पर पीपरा के किसानों से रूबरू हुए पीएम मोदी, मौजद रहे विधायक श्याम बाबू यादव

मोतिहारी। अरुण कुमार द्विवेदी
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भारत के किसानों के सामने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

मोदी ने कहा भारत हमेशा उनकी उत्कृष्ट सेवा और हमारे राष्ट्र की प्रगति के प्रयासों को याद रखेगा। पीएम मोदी ने कहा, यह देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता है। उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सर ऊंचा किया। पार्टी नेता हो, सांसद हो, मंत्री हो या फिर प्रधानमंत्री, अटल जी ने हर भूमिका में आदर्श स्थापित किया। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव ने कहा कि आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी ने किसानों के साथ अपने मन की बात की। साथ ही नौ करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की, ताकि किसानों को आर्थिक संबल मिल सके, इसके लिए मैं पीपरा के किसानों के माध्यम से उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

Previous articleचकियाः पिटाई से आक्रोशित ई-रिक्शाचालकों ने चकिया थाना पहुंच किया प्रदर्शन, आरोपी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े
Next articleअंतरर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित हुई मधुरेंद्र की रेत कलाकृतियां, कला संस्कृति मंत्री ने की सराहना