Home करेंट अफेयर्स पीएम मोदी ने वीसी के जरिए सांसदों के नए बहुमंजिला फ्लैटों का...

पीएम मोदी ने वीसी के जरिए सांसदों के नए बहुमंजिला फ्लैटों का किया उद्घाटन

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसदों के लिए दिल्ली के डॉ. बीडी मार्ग स्थित बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों से चली आ रही समस्याएं टालने से नहीं बल्कि उनका समाधान खोजने से समाप्त होती हैं। लोकसभा का यह कार्यकाल इतिहास में दर्ज हुआ.

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, सामान्य तौर ये कहा जाता है कि युवाओं के लिए 16-17-18 साल की उम्र, जब वो 10 और 12वीं में होते हैं, बहुत महत्वपूर्ण होती है। अभी 2019 के चुनाव के साथ ही हमने 16वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा किया है। ये समय देश की प्रगति के लिए, देश के विकास के लिए बहुत ही ऐतिहासिक रहा है। 2019 के बाद से 17वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हुआ है।

उन्होंने कहा, इस दौरान देश ने जैसे निर्णय लिए हैं, उससे ये लोकसभा अभी ही इतिहास में दर्ज हो गई है। इसके बाद 18वीं लोकसभा होगी। मुझे विश्वास है, अगली लोकसभा भी देश को नए दशक में आगे ले जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

संसद की उत्पादकता का सांसदों ने रखा ध्यान
पीएम मोदी ने कहा, संसद की इस उत्पादकता में आप सभी सांसदों ने उत्पादों और प्रक्रिया दोनों का ही ध्यान रखा है। हमारी लोकसभा और राज्यसभा, दोनों के ही सांसदों ने इस दिशा में एक नई ऊंचाई हासिल की है।

नेशनल पुलिस मेमोरियल का निर्माण भी इसी सरकार में हुआ
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, हमारे देश में हजारों पुलिसकर्मियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना जीवन दिया है। उनकी याद में भी नेशनल पुलिस मेमोरियल का निर्माण इसी सरकार में हुआ।

वॉर मेमोरियल को इस सरकार में किया गया निर्मित
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, केंद्रीय सूचना आयोग की नई बिल्डिंग का निर्माण इसी सरकार में हुआ। देश में दशकों से वॉर मेमोरियल की बात हो रही थी। देश के वीर शहीदों की स्मृति में इंडिया गेट के पास वॉर मेमोरियल का निर्माण इसी सरकार में हुआ। पीएम मोदी ने कहा, कई इमारतों का निर्माण इस सरकार के दौरान शुरू हुआ और तय समय से पहले समाप्त भी हुआ। अटल जी के समय जिस अंबेडकर नेशनल मेमोरियल की चर्चा शुरू हुई थी, उसका निर्माण इसी सरकार में हुआ। 23 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण इसी सरकार में हुआ।

टालने से नहीं बल्कि समाधान खोजने से समाप्त होती हैं समस्याएं
प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, दशकों से चली आ रही समस्याएं टालने से नहीं, उनका समाधान खोजने से समाप्त होती हैं। सिर्फ सांसदों के निवास ही नहीं, बल्कि यहां दिल्ली में ऐसे अनेकों प्रोजेक्ट्स थे, जो कई-कई बरसों से अधूरे थे।

 

Previous articleबिहार विधानसभा की शुरू हुई कार्यवाही, प्रोटेम स्पीकर मांझी दिला रहे सभी विधायकों को शपथ
Next articleकोरोना का कहरः दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए टाला जा सकता संसद का शीतकालीन सत्र, सरकार की यह प्लानिंग