Home न्यूज जैसलमेर में जवानों संग पीएम ने मनाई दीपावली, चीना पर साघा निशाना,...

जैसलमेर में जवानों संग पीएम ने मनाई दीपावली, चीना पर साघा निशाना, अगर उकसाया तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा 

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। वहीं प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी दिवाली का त्योहार सैनिकों के साथ मनाने के लिए राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों संग दिवाली मनाई। प्रधानमंत्री मोदी ने टैंक की सवारी भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे और सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक राकेश अस्थाना मौजूद रहे।  जैसलमेर की लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत हमारे वीर जवानों को देश की सीमाओं की सुरक्षा करने से रोक नहीं सकती है।

मोदी ने कहा, आपके लिए प्यार लेकर आया
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जैसलमेर एयरबेस पहुंचे और उन्होंने यहां पर भी जवानों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आज आपके बीच प्रत्येक भारतवासी की शुभकामनाएं लेकर आया हूं, आपके लिए प्यार लेकर आया हूं, आशीष लेकर आया हूं। मैं आज उन वीर माताओं-बहनों और बच्चों को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, उनके त्याग को नमन करता हूं, जिनके अपने सरहद पर हैं।

जवानों से बोले पीएम, मेरी दिवाली आपके बीच ही पूरी होती है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दिवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है। आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशिया देखता हूं, आपका जज्बा देखता हूं, आपके साहस की कहानियां सुनता हूं, तो मेरी खुशी दोगुनी हो जाती है।

 आपकी वीरता के आगे चुनौतियां नतमस्तक 
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमालय की बुलंदियां हों, रेगिस्तान का विस्तार हो, घने जंगल हों या फिर समंदर की गहराई हो, हर चुनौती पर हमेशा आपकी वीरता भारी पड़ी है।
आपके इसी शौर्य को नमन करते हुए आज भारत के 130 करोड़ देशवासी आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। हर भारतवासी को अपने सैनिकों की ताकत और शौर्य पर गर्व है। उन्हें आपकी अजेयता पर, आपकी अपराजेयता पर गर्व है। दुनिया की कोई भी ताकत हमारे वीर जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा करने से रोक नहीं सकती है।

सतर्कता ही सुरक्षा की राह 
मोदी ने कहा, “इतिहास हमें बताता है कि केवल वही राष्ट्र सुरक्षित रहे हैं, वही राष्ट्र आगे बढ़े हैं,जिनके भीतर आक्रांताओं का मुकाबला करने की क्षमता थी।भल ही अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ा हो, समीकरण बदल गए हों लेकिन हम कभी नहीं भूल सकते है कि सतर्कता ही सुरक्षा की राह है, सजगता ही सुख-चैन का संबल है। सामर्थ्य ही विजय का विश्वास है, सक्षमता से ही शांति का पुरस्कार है।”

चीन पर साधा निशाना
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चीन का नाम लिए बिना ही उस पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान हैं। विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है। इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है।मोदी ने कहा कि दुनिया जान भी रही है और समझ भी रही है कि भारत अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर समझौता करने वाला देश नहीं है। उन्होंने जवानों से कहा कि भारत का ये रुतबा, ये कद आपकी शक्ति और आपके पराक्रम के ही कारण है। आपके जज्बे के कारण ही भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता से अपनी बात रखता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हाल ही में हमारी सेनाओं ने निर्णय लिया है कि वो 100 से ज्यादा हथियारों और साजो-सामान को विदेश से नहीं मंगवाएगी। मैं सेनाओं को इस फैसले के लिए बधाई देता हूं। सेना के इस फैसले से देशवासियों को भी लोकल के लिए वोकल होने की प्रेरणा मिली है। मैं आज देश के नौजवानों से देश की सेनाओं के लिए निर्माण करने का आह्वान करता हूं। हाल के दिनों में अनेक स्टार्ट्स-अप्स सेनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए आगे आए हैं। डिफेंस सेक्टर में नौजवानों के नए स्टार्ट-अप्स देश को आत्मनिर्भरता के मामले में और तेजी से आगे ले जाएंगे।”

 अगर उकसाया तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा 
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत की रणनीति साफ है। आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है, लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश होती है, तो जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलता है। सीमा पर रहकर आप जो त्याग करते हैं, तपस्या करते हैं, वो देश में एक विश्वास पैदा करता है। ये विश्वास होता है कि मिलकर बड़ी से बड़ी चुनौती का मुकाबला किया जा सकता हैं।

मोदी ने संग्रहालय का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर संग्रहालय केंद्र का दौरा किया।

अर्थव्यवस्था को गति देने का पुरजोर प्रयास जारी 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपसे मिली इसी प्रेरणा से देश महामारी के इस कठिन समय में अपने हर नागरिक के जीवन की रक्षा में जुटा हुआ है। इतने महीनों से देश अपने 80 करोड़ नागरिकों के भोजन की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन इसके साथ ही देश अर्थव्यवस्था को वापस गति देने का भी पुरजोर प्रयास कर रहा है।

Previous articleदेश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 44,879 नए मामले, सक्रिय मामले पांच लाख से भी कम
Next articleकोचिंग से लौट रहे छात्र को चाकूमार जख्मी किया, शहर के भवानीपुर जिरात की घटना