
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पटनासिटी के यहां नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह स्थित हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन जगजोत पीर रहमतुल्ला अल्लह के अध्यक्ष अमजद रजा को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि यह धमकी कमिटी में मौजूद अन्य सदस्यों के द्वारा दी गयी है। जिसके बाद पुलिस को सूचित कर सुरक्षा की गुहार लगाई गई है.
मामला यह है कि मजार की परिसम्पतियों की देख रेख के लिए बिहार राज्य सुन्नी बक्फ बोर्ड के द्वारा एक 12 सदस्यीय कमिटी के गठन किया गया था, जिनकी देखरेख इन्ही कमिटियों के सदस्यों द्वारा की जानी थी। कमिटी गठन के बाद ही कमिटी के उपाध्यक्ष,सचिव ओर कोषाध्यक्ष बोर्ड द्वारा मानदंड नियमांे की अनदेखी कर रहे थे। वहीं इस सम्बंध में बोर्ड द्वारा विधिसम्मत नियमतः कार्य करने का एक पत्र भी लिखा था ओर मजार के अध्यक्ष द्वारा नियमतः कार्य कार्य करने की भी बात इनलोगों को बोली जाती थी, लेकिन इसका विरोध कमिटी के अन्य सदस्यों द्वारा लगातार की जाती रही है। विवाद बढ़ने के के बाद मजार के अध्यक्ष ने अपने कमिटी ने अन्य सदस्यों सहित अन्य लोगांे के खिलाफ जान से मारने की धमकी तथा बम से उड़ा देने की धमकी का आवेदन स्थानीय नदी थाना में दिया है और अपनी जान की सुरक्षा का गुहार लगायी है।