Home न्यूज पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद...

पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद पार्टी सुप्रीमो शरद पवार का गुस्सा फूटा, केन्द्र को दी यह धमकी

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद से पार्टी सुप्रीमो शरद पवार काफी गुस्से में हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार को खुली धमकी तक दे दी। शरद पवार ने बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिन लोगों ने अनिल देशमुख को जेल भिजवाने में भूमिका निभाई है, उन्हें ऐसा करने की कीमत चुकानी पड़ेगी। पवार ने बुधवार को नागपुर में एक रैली के दौरान देशमुख को बेगुनाह बताते हुए ये बातें कहीं।
अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं। इतना ही नहीं पवार ने अनिल देशमुख पर कई आरोप लगाने वाले मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के लापता होने पर भी सवाल उठाए। परमबीर सिंह के आरोपों के बाद ही अनिल देशमुख को मंत्रीपद से इस्तीफा देना पड़ा था।

शरद पवार ने नागपुर में कहा, हमने अनिल बाबू का केस देखा। उनका अपराध क्या था? आप सब अच्छे से जानते हैं। एक दिन, परमबीर सिंह मुझसे मिलने आए और बताया कि उन्होंने सीएम से देशमुख की शिकायत की है। जब मैंने उनसे पूछा कि यह शिकायत किस बारे में है, तो उन्होंने कहा कि देशमुख ने उन्हें उगाही करने का निर्देश दिया था। तब मैंने परमबीर से पूछा कि क्या उसने निर्देश माना। उन्होंने न में जवाब दिया। समझ नहीं पाया कि देशमुख का अपराध क्या था? क्या उनके कथित निर्देश का पालन न हो पाना?श्
बता दें कि परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने उन्हें हर महीने मुंबई के कारोबारियों और अन्य व्यवसायीयों से 100 करोड़ रुपये की उगाही करने का निर्देश दिया था। ये आरोप परमबीर सिंह ने मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से ट्रांसफर किए जाने के तुरंत बाद लगाए थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा, श्आप (बीजेपी) एक आदमी (देशमुख) के खिलाफ प्रॉपगेंडा फैला रहे हैं। देशमुख मेरे पास आए थे और बताया था कि पुलिस कमिश्नर ने उनके खिलाफ शिकायत की है। जांच पूरी होने तक वह अपने पद पर नहीं रहना चाहते थे, इसलिए उन्होंने गृह मंत्री पद से इस्तीफा दिया। हम चुप नहीं बैठेंगे। आपने देशमुख को सलाखों के पीछे भेजा है और आपको हर दिन, हर घंटे की कीमत चुकानी पड़ेगी।

Previous articleभारत- न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच पर संकट के बादल, यह है पूरा मामला
Next articleइनर व्हील क्लब ने राजगीर में चलाया मुसहर लड़कियों के लिए चेतनालय में ज्वाइंट प्रोजेक्ट