Home न्यूज सामाजिक कार्यों के लिए याद किए जाते रहेंगे पंडित काशी तिवारीः महंत...

सामाजिक कार्यों के लिए याद किए जाते रहेंगे पंडित काशी तिवारीः महंत रविशंकर गिरि

– आदापुर के गम्हरिया खुर्द गांव में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मोतिहारी। एके झा
पंडित काशी तिवारी द्वारा किए गए कार्यो ने मुझे उनके जन्म धरती तक खींच लाया। मैंने जब यह जाना कि उनके द्वारा वर्ष 1990 के दौरान प्रशासनिक देखरेख में बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर का कार्यभार करीब छह माह तक संभाला गया था। तब वे अरेराज प्रखंड में पदस्थापित थे। ऐसे महान विभूति जिन्होंने सरकारी सेवा के दौरान भी समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे। उक्त बातें बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के महंत रविशंकर गिरि ने कही।

वे मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया खुर्द गांव में पंडित काशी तिवारी के द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस दौरान गांव के बुजुर्ग लोगों को दधिचि सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह व संचालन लालबाबू सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री अशोक पांडेय ने कहा कि जीवित और स्वच्छ समाज के लिए आवश्यक है कि समाज की भलाई के लिये हमलोगों को सदा आगे बढ़ते रहना चाहिए। इसमें आर्थिक परिस्थितयां बाधक नहीं बनती है। ऐसा चरितार्थ किया है पंडित काशी तिवारी ने। ह्मलोगों ने ऐसा कभी नही सोच था कि इतना जल्द हमें पुण्यतिथि मनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के लिये उन्होंने धन को कभी बाधक नहीं बनने दिया। उनके बेहद करीब रहने वाले पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुरेश कुमार ने कहा कि सामाजिकता क्या है इसे पंडित जी के जीवन से सीखना चाहिए। खासकर नवयुवकों को शिक्षा लेना चाहिए। उन्होने अपने जीवन काल मे बहुत सारा काम कराये है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। आगे भी मिलेगा। पूर्व उपप्रमुख रामजीवन बैठा ने कहा कि हमारे गांव का स्कूल काशी बाबा का देन है। उसके लिए जमीन लेकर उन्होंने दिया था। वे भाजपा के मंडल अध्यक्ष रहने के बाद भी सर्वदलीय नेता थे। उनके बताए गए कदमों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

दधीचि सम्मान से सम्मानित किए गए लोग

साधु साह, तेजी लाल साह, सुखाड़ी साह, महंथ गणेश दास, गोपीचंद पटेल, धर्म ठाकुर, सत्यानारायण महतो, जोखु राय, काशी महतो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

ये लोग हुए उपस्थित

मौके पर एचएम कमल देवी, ब्रह्म कुमारी पुर्णीमा, ब्रह्म कुमारी मीरा, मोदलाल पासवान, अनिल तिवारी, प्रभुनाथ तिवारी,प्रभु प्रसाद, रमेश यादव, जयनारायण राय, संजय तिवारी , सुरेश प्रसाद, पूर्व मुखिया सफी अहमद, पूर्व उपप्रमुख रामजीवन बैठा, देवीलाल पटेल, परमानन्द सहनी, नेपाल के वरीय पत्रकार अनिल तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 

Previous articleन्यूज ब्रीफः आदापुर में विवाहिता की दहेज के लिए हत्या, पुलिस ने पति व ससुर को किया गिरफ्तार, हत्या के मामले में महिला आरोपी को भेजा जेल
Next articleलव जिहाद के खिलाफ यूपी सरकार लेकर आई अध्यादेश, धर्म छिपाकर की शादी तो 10 साल की कैद