Home न्यूज मोतिहारी सदर के सिरसा माल में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की...

मोतिहारी सदर के सिरसा माल में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सेव द चिल्ड्रेन पटना द्वारा मोतिहारी सदर प्रखंड की सिरसा माल पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक की गई।। इस बैठक में सेव द चिल्ड्रन के प्रखंड कंसलटेंट हामिद रजा ने समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वोत्तम हितों के मद्देनजर बाल संरक्षण समिति के गठन किया है।

इस समिति का दायित्व है कि बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण को रोकना सहित बच्चों के सर्वांगीण विकास का ध्यान रखकर पंचायत में योजना का निर्माण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बाल श्रम कराना भी समाज के लिए अभिशाप है इसे भी रोकने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों, पंचायत स्तर पर बने अन्य ढाँचागत समूहों की है। इस अवसर पर सेव द चिल्ड्रेन के सलाहकार कृष्णा कुमार ने कहा कि 0-2 वर्ष की बच्ची के ये मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत चैवन हजार रुपिया सरकार परिवार दे रही है इसे लाभुक तक पहुंचना बल संरक्षण समिति की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों तथा बाल विवाह, बाल श्रम, बाल व्यापार, बालिका भ्रूण हत्या आदि से संबंधित बाल संरक्षण कानूनों के समुचित एवं प्रभावी कार्यान्वयन हेतु रणनीति बनाने की जरूरत है। बच्चों के हित के लिए समुदाय आधारित संसाधनों को सुदृढ़ करना हीग। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए संचालित सरकारी योजनाओं जैसे परवरिश वगैरा के अंतर्गत सहायता के लिए प्रयास करना शामिल है साथ इस समिति की जिम्मेवारी है कि लोगों तक सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ दिलाए । इस बैठक में समिति के अध्यक्ष सह मुखिया शोभा देवी, समाजसेवी भूलन राम, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी रेखा,शिक्षक शिवशंकर यादव , बिजली सिंह, विकास मित्र रामलाल मांझी, सेविका विणा कुमारी, जीविका दीदी किरण कुमारी, रीना देवी, वार्ड सदस्य शिला देवी, रामनरेश सिंह , प्रेम कुमार, नागेंद्र मांझी, हरि पासवान,सहित अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

 

Previous articleगायघाट में किसान सम्मेलन में बोले पूर्व कृषि मंत्री, नये कृषि कानून से किसानों के लिए खुलेंगे असीमित विकल्प, होंगे ज्यादा खुशहाल
Next articleमोतिहारीः अतिक्रमण हटाओ अभियान से चौड़ी दिखने लगी शहर की सड़कें, मगर जो उजड़े उनको भी योजना बना बसाने का प्रयास करे प्रशासन