Home न्यूज होली व शब-ए-बरात को लेकर पकड़ीदयाल एसडीओ ने दिए कई निर्देश, शांति...

होली व शब-ए-बरात को लेकर पकड़ीदयाल एसडीओ ने दिए कई निर्देश, शांति व सौहार्द कायम रखने की अपील

मोतिहारी। एके झा
होली व शब ए बरात को लेकर शांति समिति की बैठक राजेपुर थाना परिसर में शनिवार को हुई। पकड़ीदयाल एसडीओ कुमार रविंद्र की अध्यक्षता में होली व शबे बरात को क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, इसलिए पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया मनाना है।

 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए होली मिलन कार्यक्रम नहीं करना है साथ ही बैठक में डीजे नहीं बजाने व जुलूस आदि निकालने वालों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख विनय कुमार यादव ने क्षेत्रवासियों से शांतिपूर्ण माहौल में होली व शबे बरात का पर्व आने की अपील की। मौके पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्र भूषण कुमार, तेतरिया अरुण कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष ललन कुमार, मुखिया अमीरी लाल, शिवजी पासवान, दीनानाथ झा, राज किशोर प्रसाद गुप्ता उपस्थित।

Previous articleमोतिहारीः सुगौली के भारगांवा पहुंचा सूरत में मृत मजदूर का शव, मचा कोहराम
Next articleहोली स्पेशलः होली के अवसर पर इन हेल्दी डिशेज को करें ट्राई, ऐसे बनाएं सेहतमंद ठंडाई