Home न्यूज नीतीश संग शपथ लेने वाले 15 विधायकों में से 10 नये चेहरे...

नीतीश संग शपथ लेने वाले 15 विधायकों में से 10 नये चेहरे होंगे मंत्रिमंडल में शामिल, जानिए किस कोटे से कौन बनेगा मंत्री

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बिहार की नई सरकार में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कटिहार से चैथी बार विधायक निर्वाचित हुए तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से विधायक रेणु देवी उपमुख्यमंत्री पद के मुख्य दावेदार हैं। राजभवन के बयान के अनुसार, राज्यपाल फागू चैहान शाम साढ़े चार बजे कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

शपथ लेने वालों में 10 नए चेहरे शामिल
नीतीश कुमार संग शपथ लेने वाले 15 विधायकों में से 10 नए चेहरे के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। इनमें मेवालाल चैधरी, शीला कुमारी, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा, मुकेश सहनी और संतोष मांझी शामिल हैं।

जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी की तरफ से ये नेता ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
जदयू की तरफ से विजय चैधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चैधरी, मेवालाल चैधरी और शीला कुमारी के मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। भाजपा की तरफ से तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंगल पांडेय, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा शपथ ले सकते हैं। वहीं, वीआईपी की तरफ से मुकेश सहनी और हम की तरफ से संतोष मांझी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

नीतीश के खिलाफ है जनादेश, बिहार जल्द खोज लेगा अपना विकल्परू मनोज झा
राजद के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बिहार चुनाव नतीजों को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। राजद नेता ने कहा कि जनादेश मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ था और बिहार को जल्द इसका विकल्प मिलेगा, जो सहज होगा।

मनोज झा ने विधानसभा चुनाव में जदयू की कमजोर स्थिति के बावजूद नीतीश को नेतृत्व सौंपने की तैयारी को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, 40 सीटें पाकर कोई कैसे मुख्यमंत्री बन सकता है। चुनाव में नीतीश को बुरी तरह हार मिली है और उन्हें खुद इस बारे में सोचना चाहिए था।

 

Previous articleबीजेपी कोटे से मंत्री पद के लिए इन सात नामों पर लगी मुहर, डिप्टी सीएम को लेकर अभी भी जारी है जिच
Next articleनासा ने पहली बार निजी अंतरिक्ष यान की मदद से चार अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा आईएसएस, जाने क्या है ‘कैप्सूल रेसिलियंस’