Home न्यूज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, मेरा मत मेरा अधिकार नुक्कड़ नाटक का...

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, मेरा मत मेरा अधिकार नुक्कड़ नाटक का भी मंचन

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हर्नाटांड़ थाना क्षेत्र के महादेवा गांव में स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार की देर शाम महादेवा के सामुदायिक भवन परिसर में चर्चित कलाकार डी. आनंद के निर्देशन में मेरा मत मेरा अधिकार नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया। 7 नवंबर को वाल्मीकि नगर विधानसभा चुनाव के साथ-साथ वाल्मीकि नगर लोकसभा का उपचुनाव भी होने वाला है। इस चुनाव में निष्पक्ष मतदान करने की अपील की गई ।थारू संस्कृति संरक्षण संग्रहालय के सचिव शुभम नीरज के नेतृत्व में झमटा और झरका की प्रस्तुति की गई ।संस्था के अध्यक्ष हरिहर का जी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों द्वारा आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कलाकार एवं समाजसेवी संगीत आनंद ने आया वोट देने वाला पल हसीन ,लाजवाब बड़ा ईवीएम मशीन गाकर मतदान को स्वच्छ एवं निष्पक्ष बनाने का आह्वान किया। नुक्कड़ नाटक में नायक डी. आनन्द और नायिका कुमारी संगीता ने बताया कि लालच में पड़कर किया गया मतदान हमारे देश हित में लाभकारी नहीं है। लालच ,भाई भतीजावाद, जात पात ,धर्म से ऊपर उठकर हमें मतदान करना चाहिए। इस मौके पर कलाकारों में चर्चित कलाकार डी. आनंद, संगीत आनंद, कुमारी संगीता, विनोद ठाकुर ,राजा कुमार ,घुटन शर्मा ,लीलावती देवी , टेक मनी देवी, फुल कुमारी देवी ,सुनीता देवी , नारायण पावे, तारकेश्वर काजी, अखिलेश ,चंद्रमोहन, पिंटू , राजेश एवम् जनार्दन पावे के नाम उल्लेखनीय हैं।

संचालन  डी. आनंद ने किया। सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो । मेरा मत मेरा अधिकार पहले करेंगे मतदान, बाद में खोलेंगे दुकान। आदि नारों से संपूर्ण ग्राम परिसर गुंजायमान हो उठा। बताते चलें कि अंतिम चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है जिसमें जिला पश्चिमी चंपारण के 15 प्रखंडों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शुभम नीरज ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
Previous articleविहिप एवं बजरंग दल ने जन जागरण अभियान चलाकर मतदाता प्रतिशत बढ़ाने की अपील की
Next articleसब्जी की कीमतों में लगी आग, आम लोगों की थाली से दूर