Home न्यूज हर शनिवार को हर हाल में थाना स्तर पर आयोजित करें जनता...

हर शनिवार को हर हाल में थाना स्तर पर आयोजित करें जनता दरबार, डीएम ने दिये ये निर्देश

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष प्रत्येक शनिवार को हर हाल में थाना स्तर पर जनता दरबार आयोजित करें तथा जनता दरबार में अनिवार्य रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में आने वाले फरियादियों के साथ मधुर व्यवहार किया जाय। अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनेंगे तथा उनकी समस्याओं का निष्पादन विधिसम्मत कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि उच्चाधिकारियों द्वारा शनिवारीय जनता दरबार की नियमित समीक्षा की जा रही है। सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष जनता दरबार में आने वाले मामलों का निष्पादन पूरी तत्परतापूर्वक करेंगे। साथ ही प्राथमिकता के तहत भूमि विवाद से संबंधित मामलों को अच्छे तरीके से जाँच-पड़ताल करने के उपरांत अविलंब निष्पादित करेंगे।
उन्होंने कहा कि अनुमंडल स्तर पर भी महीने में दो बार जनता दरबार का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाय। इसमें अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहकर मामलों का निष्पादन कराएंगे। उन्होंने निदेश दिया कि सभी अंचलाधिकारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी थानों में जनता दरबार का आयोजन चक्रीय रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे। किन्ही कारणवश अगर थाना स्तर पर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन नहीं हो पाता है तो अगले वर्किंग डे में इसका आगोजन अनिवार्य रूप से कराया जाय।
सभी एसडीएम को निर्देश दिया गया कि जनता दरबार में आये विभिन्न मामलों खासकर भूमि से संबंधित विवादों का नियमित अनुश्रवण करेंगे तथा कार्य प्रगति की लगातार समीक्षा करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित निष्पादित मामलों को संबंधित पोर्टल पर ससमय अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा,अपर समाहर्ता, श्री नंद किशोर साह, श्री अनिल राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleजिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 161 विद्यालयों के 2000 से अधिक बच्चे ले रहे भाग, डीएम कुंदन कुमार ने किया शुभारंभ
Next articleढाका पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, इस कारण सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार चर्चा में