Home खेल चकिया में एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट, नरकटियागंज ने गोरखपुर महिला को...

चकिया में एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट, नरकटियागंज ने गोरखपुर महिला को 4 -3 से हराया, लक्की बनीं मैन ऑफ द मैच

मोतिहारी। अरुण कुमार द्विवेदी
चकिया में स्व मंगनी सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट मे शनिवार को एकदिवसीय महिला फुटबॉल मैच नरकटियागंज और गोरखपुर देवरिया की टीम के बीच मुकाबला हुआ। एकदिवसीय मैच का पहला गोल खेल के 16 वे मिंट पर नरकटियागंज के जर्सी नम्बर दस लक्की ने पहला गोल मारी। वही गोरखपुर की ओर से जवाबी हमला करते हुवे खेल के 27 वे मिनट में जर्सी मुम्बर सात रुखसा खातून ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी में लाई। पहले हाफ के समाप्ति पर दोनों टीमें एक-एक कि बराबरी पर थी । दोनांे टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया ।

हांलाकि पूरे खेल के दौरान दोनो टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ कई मूव बनाए, परन्तु कोई भी गोल मे परिवर्तित नही हो सका। इसको ले निर्णायक मंडली ने दोनों टीमो को पाँच पांच मिनट का एक्सट्रा समय दिया। इस एक्स्ट्रा समय मे दोनों टीम अच्छा खेल का प्रदर्शन किया किंतु कोई टीम गोल न कर सकी। पैलेंटी सूट आउट में नरकटियागंज ने गोरखपुर देवरिया को चार तीन से मैच अपने नाम किया। वही अच्छा खेल खेलने वाली नरकटियागंज के जर्सी नंबर दस लक्की को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इसके पहले मुख्य अतिथि साहेबगंज के विधायक राजू सिंह राजू और विशिष्ठ अतिथि पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया।इस अवसर पर जिला फुटबॉल ऐसोसिएशन के सचिव प्रभाकर जायसवाल,टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष मुखिया सीबी सिंह, सचिव कन्हैया सिंह,चकिया नगर पंचायत तीन के वार्ड पार्षद सुनील कुमार सिंह उपाध्यक्ष प्रेम ठाकुर,रोहित सिंह, सियावर सिंह,गौतम राणा, सहित बड़ी संख्या मे दर्शक मौजूद थे।

 

Previous articleबिहार के पर्यटन मंत्री पहुंचे मोतिहारी, लिया बापूधाम चंद्रहिया गांधी आश्रम का जायजा, दिये ये निर्देश
Next articleभाजपा कार्यालय में मनाई गई संत रविदास की 644 वी जयंती, दी गई श्रद्धांजलि