Home न्यूज कल्याणपुर में बाल संरक्षण विषयक प्रधान शिक्षकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला

कल्याणपुर में बाल संरक्षण विषयक प्रधान शिक्षकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला

मोतिहारी। अशोक वर्मा
यूनिसेफ व सेव द चिल्ड्रेन के तत्वावधान में प्रखंड संसाधन केंद्र सर्व शिक्षा अभियान सभा भवन कल्याणपुर में बाल संरक्षण के विषय पर प्रधान शिक्षकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

इस कार्यशाला में सेव द चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक रवि कुमार ने बच्चों से संबंधित मुद्दों, अधिकारों व संविधानिक प्रावधानों के तहत विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षक गणों का उन्मुखीकरण किया। अपने सत्र में उन्होंने बाल संरक्षण के खतरों एवं शोषण का जिक्र किया, साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संरक्षण संरक्षण समिति इत्यादि जैसी व्यवस्थाओं में शिक्षक अपनी भूमिका कैसे निभाएंगे इस पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बाल शोषण व बाल व्यापार से संबंधित आंकड़ा एवं संबंधित कानून प्रस्तुत करते हुए शिक्षा एवं शिक्षक के महत्व को उजागर किया। इस कार्यशाला में प्रखंड समन्वयक कृष्णा कुमार ने उपस्थित प्रधान शिक्षक सहित अन्य शिक्षकों से बाल विकास एवं बाल संरक्षण को सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश के अनुरूप विद्यालय ध्वार्ड स्तर पर एक कार्ययोजना बनाने एवं इसके किर्यान्वयन में सहयोग करे। मौके पर मौजूद प्रखण्ड समन्वयक हामीद रजा ने बच्चों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। प्रखण्ड संसाधन सेवी अली अहमद एवं नागेन्द्र राम ने शिक्षा विभाग के तरफ से बच्चों के प्रति कार्यक्रमध्योजनाओं की जानकारी देते हुए शिक्षा के महत्व को बताया और ये कहा कि शिक्षा से ही बच्चों का शोषण रोका जा सकता है। धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड साधन सेवी अशोक राम द्वारा किया गया।
इस मौके पर अन्य लोगों मंे संकुल संसाधन सेवी सुदामा महतो , राजेश पासवान, सुशील कुमार सहित कल्याणपुर प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकध्शिक्षकगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमिला देवी तथा शिव बालक रॉय आदि उपस्थित थे।

Previous articleब्रह्माकुमारीज के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा का 52वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया
Next articleचकिया में हुई समीक्षा बैठक में विधायक ने चेताया कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर गिरेगी गाज