Home न्यूज भारत नेपाल सीमा पर मकर संक्रांति के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि...

भारत नेपाल सीमा पर मकर संक्रांति के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान ने किया चलंत दरिद्र नारायण भोज का आयोजन

बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत नेपाल सीमा पर मकर संक्रांति के पावन मौके पर अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा चलंत दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर सड़कों के किनारे लावारिस हालत में जीवन बसर करने वाले मानसिक बीमारों और दिव्यांग जनों को चूड़ा, दही, लाई, तिलकुट आदि व्यंजन परोसा गया।

संस्था के संस्थापक, निदेशक डी. आनंद ने बताया कि ऐसे लोगों की सेवा ही सच्ची सेवा है। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हम ऐसे लोगों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं। संस्था के एम. डी संगीत आनंद ने बताया कि 14 नवंबर 2012 से भारत नेपाल सीमा पर हर दिन सुबह शाम घूम घूम कर ऐसे लावारिस दिव्यांग जनों को निःशुल्क भोजन दिया जाता है । पर्व त्यौहार के मुताबिक मेनू होता है। शाम के समय इन्हें खिचड़ी दी जाएगी।

इस कार्यक्रम से छाता चौक, यात्री प्रतीक्षालय, गोल चौक, सिनेमा हॉल चौक, तीन आर डी पुल, टंकी बाजार ,ठाड़ी, हवाई अड्डा, लव-कुश घाट, टीना शेड कॉलोनी आदि क्षेत्रों में भटकने वाले दर्जनों मानसिक बीमार लाभान्वित हुए। इस मौके पर अनूप कुमार झा,संस्था के कोषाध्यक्ष शिवचंद्र शर्मा, सचिव अखिलानंद, संगीत आनंद,आदि मौजूद थे।

Previous articleआदित्य तिवारी के परिजन को मिले एक करोड़ रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी – अनिकेत रंजन
Next articleसम्राट क्लब ने किया दया प्रकाश सिन्हा का पुतला दहन