Home न्यूज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सोमेश्वर नाथ धाम अरेराज में निकली कलश-शोभा...

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सोमेश्वर नाथ धाम अरेराज में निकली कलश-शोभा यात्रा

अरेराज। बीके अशोक वर्मा
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर बिहार के सबसे प्राचीन तीर्थ स्थल सोमेश्वर नाथ धाम में दो दशक से अधिक समय से संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा अति आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की श्वेत वस्त्र धारी बहने माथा पर कलश और शिव ध्वज लिए फरिश्ते समान अध्यात्म का प्रति कंपन बिखेरते चल रही थी।शोभा यात्रा का नेतृत्व अरेराज सेवा केंद्र प्रभारी वरिष्ठ राजयोगीनी बीके मीणा दीदी, अरेराज अनुमंडल के सदर एसडीएम राजीव कुमार,महंत रवि शंकर गिरी कर रहे थे। यात्रा शुभ आरंभ के समय अपने संबोधन में राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने कहा कि शिव नगरी अरेराज में हमें सेवा का मौका मिला है इसे हम अपना भाग्य समझते हैं। भगवान धरती पर आ चुके हैं और वे ज्ञान गुणों से आत्माओं को संपन्न कर रहे हैं ।

 

यह अवसर है कोई भी उनसे संबंध जोड़ कर अपने अंदर शक्ति भर सकता है। सदर एसडीओ राजीव कुमार ने अरेराज के पौराणिक पक्ष को रखते हुए कहा कि यह स्थल पूरे देश में जाना जाता है तथा अनंत चतुर्दशी के मौके पर यहां भक्तो की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ती है। कोरोना के दो वर्षों के अंधेरी यात्रा के बाद आज खुले वातावरण में अनंत चतुर्दशी का त्यौहार होने जा रहा है, जिसके स्वागत के लिए यह यात्रा निकाली गई है । सोमेश्वर नाथ मंदिर के महंत रवि शंकर गिरी ने यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिव नगरी अरेराज में अनंत चतुर्दशी के मौके पर न सिर्फ दोनों चंपारण बल्कि बिहार के कोने-कोने से भक्त लोग आते हैं ।कांवरिया बम विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। उनके लिए मंदिर कमिटी पूरी व्यवस्था रखती है ।प्रशासन उनकी सुरक्षा के अलावा हर तरह ख्याल रखती है। इस वर्ष क्योंकि सभी पर्व त्योंहारों में लोगों के अंदर काफी उमंग उत्साह है इसलिए ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि यहां काफी संख्या में भक्तजन जल चढ़ाने आएंगे ।

 

अरेराज प्रशासन लोगों के हर तरह से सुख सुविधा के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। कहा कि हमे सेवा का मौका मिला है जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है। यात्रा में मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा,बीके नीतू बहन,बीके आरती, बीके प्रियंका, बीके रेखा ,बीके रिंकी, अरेराज के बीके योगी भाई,बीके बिश्वनाथ भाई के अलावा काफी संख्या में सेवा केंद्र से जुड़े भाई-बहन शामिल थे। सनातन धर्म की ओर से भी भगवा ध्वज धारी शोभायात्रा में शामिल थे, बोल बम के नारा से पूरा अरेराज गुंजायमान था। सदर एसडीओ स्वयं दल बल के साथ शोभा यात्रा में साथ चल रहे थे। शोभायात्रा में शिव शंकर एवं लक्ष्मी नारायण की झांकी सजी हुई थी।
शिव शंकर के रूप में मुस्कान एवं आशा थी तथा लक्ष्मी नारायण के रूप में अन्तिका उर्फ लवली और परिधि थी। बैंड- बाजे हाथी -घोड़ा के साथ सुसज्जित रथ पर बने चौतन्य झांकी आकर्षण का केंद्र था। यात्रा द्वारा भक्ति एवं ज्ञान की गंगोत्री बहाई जा रही थी। मंदिर पथ का नजारा शिव ध्वज मय हो गया था ।यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त थी।दोनो झांकी बिल्कुल स्वभाविक जीवंत और वरदानी मुद्रा में थी।

Previous articleमीरगंज सेवा केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
Next articleपीएनबी ने किया एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार को सम्मानित