Home न्यूज एमएलसी चुनाव को लेकर मतदान 4 को, डीएम ने लिया तैयारियों का...

एमएलसी चुनाव को लेकर मतदान 4 को, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा, दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी ,शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष द्वारा बिहार विधान परिषद के 12 पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन हेतु जिला स्कूल मोतिहारी में पोलिंग पार्टी, गश्ती दल- सह -मत पेटिका संग्रहदल -सह- स्टैटिक दंडाधिकारी , जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त ब्रीफिंग की गई। मतदान 4 अप्रैल 2022 को प्रातः 8ः00 बजे पूर्वाहन से 4ः00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न किया जाय।
मतदान केंद्रों पर मतपेटीका सुरक्षित ले जाने एवं पोल्ड मतपेटिका सुरक्षित बज्रगृह पहुंचाने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में मोबाइल एवं कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मतदाता के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे , ताकि गोपनीयता भंग ना हो सके।
एसपी ने कहा कि मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील ,अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए…असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए..किसी भी अप्रिय घटना की सूचना अविलंब रूप से दें। विधि व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रखें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता , अपर समाहर्ता आपदा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी गण एवं पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Previous articleमोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े छौड़ादानो उप प्रमुख पति की गोलीमार हत्या की, सड़क पर उतरे आक्रोशित
Next articleजगतगुरु स्वामी नरेंद्रानंद महाराज ने किया वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुभारंभ, बताया यज्ञ का महत्व, उमड़े श्रद्धालु