Home न्यूज गांधी जयंती पर मंगल सेवा समिति ने बच्चों संग किया कार्यक्रम, तुलसी...

गांधी जयंती पर मंगल सेवा समिति ने बच्चों संग किया कार्यक्रम, तुलसी पौधे का किया वितरण

मोतिहारी। अशोक वर्मा

गांधी जयंती पर हिंदू नवजागरण मंच की मंगल सेवा समिति द्वारा संचालित खुशबु नगर बाल संस्कार केन्द्र पर बच्चों के संग कार्यक्रम किया गया। बच्चों ने महात्मा गांधी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया।साथ हीं पर्यावरण मंगल समिति द्वारा इस अवसर पर तुलसी पौधा का वितरण किया गया। मंगल सेवा समिति के जिला संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि गांधी जी ने चम्पारण से हीं शिक्षा,स्वच्छता, स्वावलंबन एवं सेवा का कार्य शुरू किया था, मंगल सेवा समिति शिक्षा सह संस्कार केन्द्र के माध्यम से वही काम कर रहा है।

मंच के मुख्य जिला कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि हम उनके बताए मार्ग पर चल कर हीं दे सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन स्नान करने का संकल्प कराया।पर्यावरण मंगल समिति के जिला संयोजक त्रिलोकी नाथ चौधरी ने कहा कि स्वच्छता एवं पर्यावरण के संदर्भ में गांधी जी के विचारों के अनुरूप काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने पच्चीस परिवारों में तुलसी पौधा का वितरण किया।

कार्यक्रम को अमिता निधि, राघव शरण प्रसाद, राममनोहर चौधुर,आकाश पांडे आदि ने संबोधित किया तथा संस्कार केन्द्र के बच्चें एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

Previous articleभाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने पिपराकोठी में बापू की प्रतिमा पर किया पुष्प अर्पित, कही यह बात
Next articleगांधी जयंती पर स्वच्छता से संबंधित बच्चों ने बनाई पेंटिंग