Home न्यूज अब आप आसानी से घर बैठे खुद से कर सकेंगे कोरोना की...

अब आप आसानी से घर बैठे खुद से कर सकेंगे कोरोना की जांच, यह कंपनी लेकर आ रही जांच किट

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अब आप घर बैठे आसानी से खुद से कोरोना की जांच कर सकेंगे। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एबॉट ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में वयस्कों और बच्चों में लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले सार्स-सीओवी-2 वायरस का पता लगाने के लिए कोविड-19 घरेलू परीक्षण किट पेश की है, जिसकी कीमत 325 रुपए है।

एबॉट ने एक बयान में कहा कि कंपनी लाखों की संख्या में पैनबियो कोविड-19 रैपिड एंटीजन परीक्षण किट देगी, जो निजी उपयोग के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य प्रणालियों पर बोझ कम करने में मदद मिलेगी। एबॉट ने कहा कि इस किट की मदद से घर पर आसानी से कोविड-19 वायरस की जांच की जा सकती है।
एबॉट ने एक बयान में कहा कि कंपनी लाखों की संख्या में पैनबियो कोविड-19 रैपिड एंटीजन परीक्षण किट देगी, जो निजी उपयोग के लिए उपलब्ध है।

Previous article12 सितंबर को होगी नीट यूजी 2021 परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने कर दिया एलान
Next articleब्रेकिंगः तुरकौलिया में जीविका के पदाधिकारी पर गबन का आरोप, जांच में जुटी पुलिस