Home न्यूज चीन नहीं अब बिहार में भी कांच का पुल, CM नीतीश ने...

चीन नहीं अब बिहार में भी कांच का पुल, CM नीतीश ने लिया निर्माणाधीन नेचर सफारी का जायजा, कही यह अहम बातें

Neelkanth

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नालंदा जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में निर्माणाधीन नेचर और जू सफारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर पहुंचे। जहाँ उन्होनें नेचर सफारी में निर्मित ग्लास ब्रिज का मुआयना किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं इस ग्लास ब्रिज पर चढ़कर उसकी गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह ग्लास ब्रिज आगामी मार्च महीने तक पर्यटकों और आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस स्थल पर पुलिस बल साथ ही ब्रिज को निर्माण करने वाले टेक्नीशियन की तैनाती की जाएगी.

उन्होंने साफ कहा कि सुरक्षा से किसी भी तरह से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हम पर्यटन स्थल को पूरी तरह से विकसित करने के कटिवद्ध है. इसके साथ ही सभी को गंगा जल उपलब्ध कराने के लिए तैयारी की जा रही है. ताकि यहां की भू जलस्तर को संरक्षित किया जा सके.

 

Previous articleमोतिहारीः स्कूल खोलने के आदेश के बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की 21 को होने वाली भूख हड़ताल स्थगित, प्रशासनिक कार्रवाई पर जताया एतराज
Next articleनये साल में बिहार में शहरीकरण को मिलेगी रफ्तार, 40-50 नये नगर निकायों का होगा गठन, पढ़ें पूरी खबर