
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पीएमसीएच में जल्द ही टेली मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए यहां सेटअप बनाया जा रहा है। राज्य भर से मरीज फोन कर डॉक्टरों से अपनी बीमारी बताएंगे और फोन पर ही डॉक्टर उन्हें चिकित्सीय सलाह देंगे। इस सुविधा से दूर-दराज के मरीजों को तत्काल राहत मिलेगी।
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से यहां टेली मेडिसिन की यह सुविधा यहां उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी पीएमसीएच के कंधों पर रहेगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल इसमें तीन विभागों के डॉक्टर बैठेंगे और मरीजों का टेली मेडिसिन के जरिये इलाज करेंगे।