Home न्यूज अब सभी आनलाइन मीडिया सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अधीन, अमेजन व...

अब सभी आनलाइन मीडिया सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अधीन, अमेजन व नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी नहीं कर पाएंगे मनमर्जी

Neelkanth

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अब आॅनलाइन कंटेंट के नाम पर सेमी पोर्न फिल्में नहीं परोस पाएंगे ओटीटी या आॅनलाइन प्लेटफार्म। केन्द्र सरकार ने नकेल कसते हुए अब सभी आॅनलाइन मीडिया को सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अधीन कर दिया है।

ऑनलाइन मीडिया को रेगुलेट करने को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। देशभर में चलने वाले ऑनलाइन न्यूज पोर्टल, ऑनलाइन कंटेंट प्रोग्राम और ऑनलाइन फिल्में अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आएंगे। बुधवार को केंद्र सरकार ने ऑनलाइन न्यूज पोर्टलों, ऑनलाइन कंटेंट प्रोवाइडरों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत लाने की अधिसूचना जारी की।

कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि सरकार ने ऑनलाइन मंचों पर उपलब्ध समाचार, करंट अफेयर्स सामग्री को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में लाने का फैसला लिया है। इसका मतलब हुआ कि अब अमेजन और नेटफ्लिक्स जैसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को सूचना और प्रसारण मंत्रालय रेगुलेट करेगा।

Previous articleBihar Election Result 2020: 125 सीट के साथ एनडीए ने पा लिया बहुमत, बिहार में चैथी बार बनेगी नीतिश सरकार
Next articleकांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को पच नहीं रही एनडीए की जीत, अब नीतीश कुमार को दिया यह आफर