Home शिक्षा नोडल ऑफिसर सह एमएस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर पवन कुमार करेंगे 4...

नोडल ऑफिसर सह एमएस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर पवन कुमार करेंगे 4 अंगीभूत महाविद्यालयों की जांच

मोतिहारी। अशोक वर्मा
मुंशी सिंह महाविद्यालय के स्मार्ट क्लासरूम में एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार को परिषद द्वारा पूर्वी चंपारण जिले का नोडल अफसर बनाए जाने पर बधाई दी गई। विदित हो कि इस संस्था द्वारा जिले के पांच शैक्षिक संस्थाओं का निरीक्षण किया जाना है, जिसका भौतिक मुआयना कर डॉ. पवन कुमार को तत्संबंधी प्रतिवेदन भेजना है। इस संदर्भ में उन्हें सभी शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता,जल शक्ति,पोस्ट कोविद सैनिटेशन प्लान,आत्मनिर्भर भारत, स्किल डेवलपमेंट आदि विषयों पर भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट भेजनी है।

डॉ. पवन ने जिले के चारों अंगीभूत महाविद्यालय,मुंशी सिंह महाविद्यालय,लक्ष्मीनारायण दूबे महाविद्यालय,श्रीकृष्ण सिंह महिला महाविद्यालय,श्रीनारायण सिंह महाविद्यालय और पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय को इस सर्वेक्षण योजना का आधार बनाया है। इसमें सबसे अच्छी रिपोर्टिंग वाले कॉलेज को हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ ही सामाजिक,सांस्कृतिक दायित्वों से कैंपस को जोड़ना हमारी प्राथमिकता में शामिल है।
इस अवसर पर डॉ.एकबाल हुसैन,प्रो.मृगेंद्र कुमार,प्रो.अमरजीत चौबे,प्रो.नरेंद्र सिंह,प्रो.नीतेश कुमार सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने दी है।

Previous articleबजट सत्र के दौरान अचानक भड़क उठे सीएम नीतीश, विस अध्यक्ष संग हो गई तीखी बहस
Next article‘द कश्मीर फाइल्स’ ने तीसरे दिन ही बनाया कमाई का रिकार्ड, कोरोना काल की पहली ब्लॉकबस्टर साबित