
मोतिहारी। राजेश कुमार सिंह
मोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने शनिवार देर रात एक राहगीर की बाइक लूट ली। घटना मधुबन-चकिया पथ की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार मधुबन के अवधेश राम मधुबन से चकिया जा रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने जबरन उनकी बाइक रूकवा ली, और हथियार के बल पर उनकी बाइक छीन चलते बने। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
पीपरा में सड़क हादसे में महिला की मौत
पीपरा ओवरब्रिज के समीप ट्रक की ठोकर से साइकल सवार बेदिबन मधुबन निवासी महेंद्र साह की 50 वर्षीय पत्नी इंदु देवी की मौत हो गई। वहीं उसका 27 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार घायल हो गए। वहीं सुबह में भी पीपरा थाना क्षेत्र के चांप चैक के समीप ट्रक की ठोकर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये थे।