
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया प्रखण्ड प्रमुख पर एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव लगा है। जहां 21 मे से 14 पंस सदस्यों ने अविश्वास लाने को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया है। पंद्रह दिनों के भीतर की बैठक बुलाने की मांग।
तुरकौलिया की प्रखंड प्रमुख हैं उमंग देवी। उनपर अविश्वास प्रस्वाव के साथ ही सर्दी की मौसम मे प्रखण्ड की राजनीति मे गर्माहट आ गई है।
अभय कुमार बने तुरकौलिया थानाध्यक्ष
मोतिहारी।
एसपी नवीनचंद्र झा ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कुछ थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया है। कोटवा के नये थानाध्यक्ष श्रीराम राम बनाये गए हैं। श्री राम रामगढ़वा थाना में जेएसआई थे।
बंजरिया थाना के जेएसआई अभय कुमार को तुरकौलिया थानाध्यक्ष बनाये गये हैं। ये कोटवा थानाध्यक्ष भी रह चुके हैं।